Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime: सिरसा में पुलिस के हत्थे चढ़ा मोटरसाइकिल चोर, नाके पर पुलिकर्मियों को चकमा देने की कर रहा था कोशिश

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 01:18 PM (IST)

    स्थानीय पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम और पता बताया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने जनता से संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, सिरसा। थाना ऐलनाबाद पुलिस ने सुरेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर 17 एचएसवीपी कालोनी ऐलनाबाद को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ा है। ऐलनाबाद थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रगट सिंह ने बताया 12 अक्टूबर को पीएसआइ रवि कुमार पुलिस टीम सहित उधम सिंह चौक ऐलनाबाद पर चेकिंग ड्यूटी पर मौजूद थे। इस दौरान सिरसा रोड की तरफ से एक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटरसाइकिल चालक बिना हेलमेट आते दिखाई दिया। रोककर पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम सुरेन्द्र कुमार निवासी वार्ड नं.17 एचएसवीपी कालोनी, ऐलनाबाद बताया। वीओसी एप पर जांच करने पर मोटरसाइकिल के इंजन और चेसिस नंबर में अंतर पाया गया। इंजन व चेसिस की जांच से पता चला कि यह मोटरसाइकिल असल में गौरव मालपानी निवासी हनुमानगढ़ टाउन के नाम पंजीकृत है। इस मोटरसाइकिल के चोरी होने की पुष्टि थाना हनुमानगढ़ टाउन में दर्ज मुकदमे से हुई।

    पुलिस ने आरोपित सुरेन्द्र कुमार को मौके पर ही काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने यह मोटरसाइकिल किसी अन्य साथी से दो-तीन महीने पहले पांच हजार रुपये में खरीदा था।