Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:21 PM (IST)
सिरसा में एक मोटरसाइकिल मैकेनिक ने फाइनेंस की गई मोटरसाइकिल को सब-डीलर को बेचने और फर्जी दस्तावेज तैयार कर कई कंपनियों से फाइनेंस करवाने के मामले में कोई कार्रवाई न होने पर ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने राजा हुंडई के मालिक और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जागरण संवाददाता, सिरसा। फाइनेंस की गई मोटरसाइकिल सब डीलर को बेचने और फर्जी दस्तावेज तैयार कर कई कंपनियों से फाइनेंस करवाने मामले में कोई कार्रवाई न होने पर सब डीलरशिप के भाई सुरेंद्र ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई विनोद कुमार के बयान दर्ज कर राजा हुंडई मालिक राजेश मक्कड़ और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी अनुसार गांव रामनगरिया निवासी सुरेंद्र कुमार की सिरसा जनता भवन रोड पर मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान है। सोमवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे सुरेंद्र उल्टियां करने लगा। जिसके बाद उसका भांजा प्रदीप उसे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा और मामले की सूचना उसके स्वजन को दी गई।
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सुरेंद्र की माैत हो गई। मृतक के स्वजन ने उसके शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की सूचना शहर थाना पुलिस को दी। मृतक के भाई विनोद ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने राजा हुंडई मोटर्स से सब डीलरशिप लेकर गांव जमाल में एजेंसी खोली हुई है।
राजा हुंडई मोटर्स से ही वह वाहनों की खरीद नकदी में करते थे। जब उनके ग्राहक ने खरीदा हुआ मोटरसाइकिल फाइनेंस करवाना चाहा तो उन्हें जानकारी मिली की मोटरसाइकिल का पहले ही फाइनेंस हो चुका है और राशि कंपनी मालिक के खाते में गई है।
इसके तरह के कई मोटरसाइकिल उनके पास पहुंचे हैं। एजेंसी मालिक ने फर्जी दस्तावेज बनाकर एक मोटरसाइकिल पर कई कंपनियों से फाइनेंस करवाया हुआ था। विनोद ने आरोप लगाया कि बीती 23 अगस्त को उन्होंने रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष इस मामले की शिकायत भी दी थी।
लेकिन पुलिस की तरफ से इस संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिससे वह मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंसी मालिक की तरफ से धोखाधड़ी किए जाने के चलते ही उसके भाई ने जहरीला पदार्थ निगला है। वहीं शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई विनोद कुमार के बयान दर्ज कर एजेंसी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के स्वजन के बयान के आधार पर राजा हुंडई एजेंसी संचालक राजेश और उसकी पत्नी रूपेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा स्वजनों को सौंप दिया है।
- संदीप कुमार, शहर थाना प्रभारी, सिरसा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।