स्वर्ण पदक विजेता वालीबाल खिलाड़ियों को विधायक अभय चौटाला ने किया सम्मानित
70वीं नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप भुवनेश्वर (ओडिशा) और 35वां फे

संवाद सहयोगी, नाथूसरी चौपटा : 70वीं नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप भुवनेश्वर (ओडिशा) और 35वां फेडरेशन कप भीलवाड़ा (राजस्थान) में स्वर्ण पदक जीत कर लौटे खिलाड़ियों स्वागत किया गया। नाथूसरी चौपटा से नाथूसरी कलां के चौ. देवी लाल स्टेडियम तक खिलाड़ियों को खुली जीप में ढोल नगाड़े बजाते हुए तथा पुष्प वर्षा कर लाया गया। इस दौरान विधायक अभय सिंह चौटाला व योगेश टिकैत ने विशेष तौर से शिरकत की तथा खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
विधायक अभय सिंह चौटाला की मौजूदगी में वालीबाल खिलाड़ियों द्वारा खेले गए मैच में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि भुवनेश्वर ओडिशा में आयोजित 70वीं नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप और भीलवाड़ा राजस्थान में 35वां फेडरेशन कप आयोजित हुए, जिनमें हरियाणा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोनों ही प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किए। हरियाणा की टीम में नाथूसरी चौपटा क्षेत्र से चार खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खिलाड़ियों में प्रिस मलिक पानीपत कप्तान, शुभम करनाल, मनोज कड़वासरा सिरसा, रमन करनाल, अमन करनाल, अमित पानीपत, देवेंद्र उर्फ मोनू चरखी दादरी, आयुष कासनियां सिरसा, अभिषेक कैथल, मुकेश कैथल, हरमीत सिरसा, विक्रम सिरसा का नाथूसरी कलां में स्वागत किया। इस दौरान कर्ण चौटाला, सूबे सिंह, राकेश टिकैत के बेटे योगेश टिकैत, अर्जुन अवार्डी दलेल सिंह, अमीर सिंह, वालीबाल संघ हरियाणा के कोषाध्यक्ष दलबीर संधू , जगदीश चंद्र, हरपाल कासनियां, मियां सिंह, राजेंद्र सिंह, अनूप सिंह, अजीत सिंह, बलराम कासनियां, रणजीत सिंह विनोद कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर कोच नरेश कुमार, ओमवीर सिंह, संदीप ज्याणी, मुकेश कासनियां, और विक्रम संधू को भी सम्मानित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।