Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मनीषा हमारी बेटी थी, आरोप लगने पर हटा दिए एसपी व थाना प्रभारी'; CM नायब बोले- मामले पर राजनीति कर रहा विपक्ष

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मनीषा हत्याकांड को लेकर विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे दुष्प्रचार कर रहे हैं। सीएम ने बताया कि पुलिस पर गलत व्यवहार के आरोप के चलते एसपी और थाना प्रभारी को हटाया गया है। उन्होंने सिरसा में विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं।

    By sanmeet singh Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:58 PM (IST)
    Hero Image
    मनीषा मामले पर राजनीतिक कर रहा विपक्ष: सीएम नायब सैनी

    जागरण संवाददाता, सिरसा। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सिरसा में श्री गोशाला में चेक वितरण समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मनीषा हत्याकांड में विपक्ष पर राजनीति करने के आरोप लगाए।

    सीएम ने कहा कि विपक्ष के पास न तो लोकसभा में कोई मुद्दा है और ना ही विधानसभा में। इसलिए मनीषा हत्याकांड पर दुष्प्रचार करके राजनीति कर रहा है। मनीषा हमारी बेटी थी। सीएम ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मनीषा के पिता ने पुलिस वालों पर गलत व्यवहार करने के आरोप लगाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए एसपी और थाना प्रभारी को हटाया गया। साथ ही उनकी विभागीय खोली गई है। हमने ला एंड आर्डर मेंटेन करने के लिए यह एक्शन लिया है। सीएम ने कहा कि जून से पहले गड्ढों को भरने के आदेश दिए थे। इस पर 30 प्रतिशत काम हुआ है।

    जबकि 70 प्रतिशत काम के टेंडर लगे हुए है। जैसे ही बरसात खत्म हो जाएगी, उनका भी काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरसा में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की मीटिंग हुई है, जिसमें कई काम पेंडिंग है, जिस पर अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए है।