Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्च अॉपरेशन से पहले प्रबंधकों ने माना, डेरे में अस्थियां दबाकर किया जाता था पौधरोपण

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 08 Sep 2017 02:01 PM (IST)

    डेरे में सर्च आपरेशन से पहले प्रबंधकों ने कहा डेरे में अस्थियां मिल सकती हैं। दरअसल, डेरे में मृत्यु के बाद प्रेमियों प्रेमियों की अस्थियां दबाकर पौधरोपण किया जाता था।

    सर्च अॉपरेशन से पहले प्रबंधकों ने माना, डेरे में अस्थियां दबाकर किया जाता था पौधरोपण

    जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा सिरसा में सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है। अॉपरेशन से ठीक एक दिन खोदाई होने पर हड्डियां मिलने की आशंका के मद्देनजर डेरा प्रबंधकों ने कहा है कि देहावसान के बाद डेरा प्रेमी खुद ही अस्थियां सेवादारों को देकर जाते थे। इन अस्थियों को नदियों में बहाया जाता तो प्रदूषण फैलता। डेरे के सेवादार विधि विधान से इन अस्थियों को जमीन में दबाते थे और उन पर पौधारोपण किया जाता था, ताकि डेरा प्रेमियों की यादें जुड़ी रहें और उनके परिवार का सदस्य किसी न किसी रूप में इस समाज में मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरे के मुखपत्र में कहा गया है कि नर कंकालों के ऊपर पेड़ लगाने की झूठी खबरें प्रचारित की गई हैं। नदियों के प्रदूषण पर रोक और पौधरोपण सामाजिक काम है। डेरा प्रमुख के जेल जाने के दो दिन बाद ही उनके सुरक्षा गार्ड बेअंत सिंह ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में इस बात का खुलासा किया था कि लोगों को गला घोंटकर मारा जाता था  और शव भाखड़ा नहर में बहा दिए जाते थे।

    बाद में लोगों से हलफिया बयान लिए जाने लगे। इन हलफिया बयानों में लिखवाया गया कि उनके मरने के बाद शरीर को चिकित्सा अनुसंधान में इस्तेमाल किया जाएगा। बेअंत सिंह का कहना था कि इन हलफिया बयान की आड़ में उन लोगों को मारा गया, जो डेरे के विपरीत होने लगते थे। उनके शवोंं साथ लगते बाग में दबा दिया जाता था।

    यह भी पढ़ेंः गुरमीत राम रहीम ने वकीलाें से कहा- कुछ भी करो, लेकिन जेल से बाहर निकालो