भगवान शिव ने किए बाल कृष्ण रूप के दर्शन, भावविभोर हुए श्रद्धालु
अनाजमंडी गेट नंबर तीन स्थित श्री श्याम बगीची में श्री श्याम बगीची चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्यामा महादेव मंदिर में भोले बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में मीनू शर्मा ने कथा प्रवचन किया।

जागरण संवाददाता, सिरसा : अनाजमंडी गेट नंबर तीन स्थित श्री श्याम बगीची में श्री श्याम बगीची चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्यामा महादेव मंदिर में भोले बाबा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में मीनू शर्मा ने कथा प्रवचन किया। इस दौरान शिव -पार्वती नृत्य एवं संवाद, पूतना वध, श्रीकृष्ण और बाल सखाओं की लीला, भगवान शिव बाल कृष्ण रूप के दर्शन करने पहुंचे नंदगांव आदि नाटिकाओं का मंचन देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। ट्रस्ट के संरक्षक गोबिद कांडा और उनके ज्येष्ठ पुत्र धवल कांडा ने श्रीमद्भागवत पूजन करते हुए आरती की।
-------------------
कथा जीवन जीने की राह दिखाती है
कथा वाचक मीनू शर्मा ने भगवान और शिष्य के अनेक वृतांत सुनाए और बताया कि किस प्रकार श्रीमद्भागवत मनुष्य का मार्ग दर्शन करते हुए उसे जीवन जीने की राह दिखाती है और जीवन जीने की कला बताती है। साथ ही बताती है कि रिश्तों को कैसे मजूबती प्रदान की जाए। भगवान शिव और पार्वती रूप धारण किए कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। बम भोले बम भोले भजन पर श्रद्धालुओं ने भी नृत्य किया। इसके बाद भगवान शिव बालरूप में श्रीकृष्ण के दर्शन करने के लिए जब नंदगांव जाते है तो पार्वती कहती है- मैं न ले जाऊंगी, पकड़ी काहे भोले मुझे फंसावे। भगवान शिव नंदगांव में जाकर नंद जी के घर के आगे खड़े होकर कहते है-एक जोगी खड़ा तौरे द्वार मैया मोहे दरस करा दें। इसके बाद भगवान शिव बाल रूप कृष्ण के दर्शन करते है। कथा में श्री श्याम बगीची चेरिटेबल ट्रस्ट संरक्षक पुरुषोत्तम गोयल, सुनील बांसल, राजू बांसल, राजू संपत, अंकित बांसल, पवन गर्ग, विकास परूथी, मुकेश पंडित, ललित शर्मा, सुभाष अरोडा, धर्मपाल, मनोज सिगला, मनोज शर्मा, सुशील शर्मा, घनश्याम गर्ग व महेंद्र गोयल मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।