'शहर-शहर, गांव-गांव बिक रहा है नशा', कुमारी सैलजा ने नायब सरकार पर कसा तंज
सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर नशा माफिया को रोकने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशा तेजी से फैल रहा है जिससे युवा अपराधों में लिप्त हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से नशा माफिया पर सख्त कार्रवाई करने नशा मुक्ति केंद्र बढ़ाने और पीड़ितों के परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, सिरसा। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की लापरवाही के चलते नशा माफिया पूरी तरह बेलगाम हो चुका है।
नशे की पूर्ति के लिए युवा चोरी, छीना झपटी और लूट की वारदातों में संलिप्त हो रहे हैं। नशा रोकने के लिए सरकार ने कई सेल गठित किए है, बावजूद इसके फिर क्यों शहर-शहर, गांव-गांव नशा बिक रहा है।
जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि पहले तो नशा पंजाब के साथ लगते जिलों तक सीमित था पर आज पूरा प्रदेेश ही इसकी गिरफ्त में आ चुका है। शहर तो शहर गांवों की रगों में नशा बसता जा रहा है। नशे की जड़ें मजबूत होती जा रही हैं। कभी चोरी छिपे बिकने वाला नशा आज धड़ल्ले से बिक रहा है।
स्मैक के धुएं से जवानी सुलग रही और नशीले इंजेक्शन नशों में उतारे जा रहे हैं। सुनसान स्थानों पर स्मैक और नशीले इंजेक्शन लगाते देखे जा सकते हैं। नशे के आदी युवाओं की बर्बादी का मंजर खुलेआम शहर में चलता जा रहा है। वही शहर में सबसे ज्यादा युवाओं के अंदर स्मैक का नशा फैल रहा है। जो युवाओं के परिवारों को बर्बादी की ओर ले जा रहा है। स्कूल और कालेज में पढ़ रहे कई छात्र नशेडियों के चंगुल में फंस जाते हैं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा ऐसा जिला है जहां हर माह नशे से कोई न कोई युवा दम तोड़ता है, रोडी क्षेत्र में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। फतेहाबाद जिला भी नशे की गिरफ्त में है। हांसी में, नशे की स्थिति दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है।
मात्र तीन दिनों में तीन युवाओं की नशे की ओवरडोज से मौत यह दर्शाती है कि प्रदेश में नशा माफिया पूरी तरह बेलगाम हो चुका है। सांसद ने सरकार से अनुरोध किया है कि नशा माफिया पर तत्काल कठोर और निर्णायक कार्रवाई की जाए, नशा वितरण और खपत की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, मृतकों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए, युवाओं को नशे से बचाने के लिए नशा मुक्ति और पुनर्वास केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।