Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गरीबों के साथ हो रहा खिलवाड़...', आयुष्मान योजना को लेकर कुमारी सैलजा ने नायब सरकार पर बोला हमला

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:21 PM (IST)

    सांसद कुमारी सैलजा ने आयुष्मान भारत योजना पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य गरीबों को मुफ्त इलाज देना था लेकिन बजट की कमी और भुगतान में देरी के कारण निजी अस्पताल मरीजों का इलाज करने से मना कर रहे हैं। सैलजा ने सरकार से बजट बढ़ाने की मांग की है ताकि मरीजों को परेशानी न हो और योजना का लाभ मिल सके।

    Hero Image
    सरकार आयुष्मान के नाम पर गरीबों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है: कुमारी सैलजा

    जागरण संवाददाता, सिरसा। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का मूल उद्देश्य गरीब परिवारों को निशुल्क व गुणवत्तापूर्ण इलाज देना था, परंतु राज्य में यह योजना सरकारी उपेक्षा और वित्तीय कुशासन की भेंट चढ़ गई है।

    सांसद का आरोप है कि भुगतान में लगातार देरी और बजट आवंटन की कमी के कारण निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज से हाथ खींच रहे हैं, जिससे जरूरतमंद मरीजों को अपनी जेब से खर्च करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने कहा कि सरकार ने इसके लिए करीब 700 करोड़ का बजट रखा है जबकि मरीजों की संख्या को देखते हुए निजी अस्पताल संचालकों ने बजट कम से कम 2000 करोड़ रुपये रखने की मांग की थी।

    इस आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब तीन लाख मरीज इलाज करा चुके हैं। सांसद ने कहा कि मरीजों की संख्या 45 प्रतिशत बढ़ी है तो उसी आधार पर बजट भी बढ़ाना चाहिए। सांसद ने कहा कि इस योजना के तहत 1300 अस्पताल सूचीबद्ध है जिनमें से 675 निजी अस्पताल है और शेष सरकारी है।