Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाढ़ के लिए बीजेपी जिम्मेदार, मौसम विभाग ने पहले ही दी थी चेतावनी...', कुमारी सैलजा ने सरकार पर बोला हमला

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:17 PM (IST)

    सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश में बाढ़ की स्थिति के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद सरकार ने कोई तैयारी नहीं की। मानसून से पहले नहरों और नालों की सफाई नहीं कराई गई जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है। उन्होंने सरकार से तत्काल राहत कार्य शुरू करने और ठोस कदम उठाने की मांग की है।

    Hero Image
    मौसम विभाग ने इस बार ज्यादा बारिश की पहले दी थी चेतावनी पर नहीं जागी भाजपा सरकार: कुमारी सैलजा

    जागरण संवाददाता, सिरसा। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में बाढ़ को लेकर जो भी हालात बिगड़े है उसके लिए सरकार जिम्मेदार है। इस बार मौसम विभाग ने पहले चेतावनी दे दी थी और दे रहा है कि ज्यादा बारिश होगी। सरकार ने पहले से ही कोई प्रबंध नहीं किए और न ही मानसून आने से पहले नहरों, नालों और नदियों की सफाई कराई, आज प्रदेश की जनता उसी लापरवाही का दंश झेल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार और जनता सबको मालूम है कि जब बारिश अधिक होती है तो कौन कौन सा क्षेत्र प्रभावित होता है। ऐसे में सरकार का दायित्व है कि पहले से उचित प्रबंध करे और चौकन्ना रहे। पहाड़ी क्षेत्रों से पानी आता है और यहां तक पहुंचने में समय भी लगता है, इसलिए सरकार को और अधिक प्रोएक्टिव होकर काम करना चाहिए।

    लेकिन सच यह है कि भाजपा सरकार केवल दावे करती है। सवाल यह है कि ये दावे कब पूरे होंगे अगले साल, बारिश के बाद या तब, जब सारा नुकसान हो चुका होगा? सांसद सैलजा ने कहा कि शनिवार को उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति देखकर साफ है कि भाजपा सरकार सिर्फ आश्वासन तक सीमित है, जबकि जनता राहत की प्रतीक्षा कर रही है।

    ऐलनाबाद के गांव गुड़ियाखेड़ा में हिसार घग्गर मल्टीपर्पज ड्रेन का जायजा लिया। ग्रामवासियों ने बताया कि पानी का स्तर बढ़ने से उन्हें अपनी फसलों और घरों को लेकर गहरी चिंता है। भाजपा सरकार समय रहते कदम क्यों नहीं उठा रही? इंतजार किस बात का है क्या हालात बिगड़ने और नुकसान होने के बाद ही प्रबंध किए जाएंगे? जनता को आश्वासन नहीं, समय पर राहत चाहिए। प्रशासन से मांग है कि तुरंत ठोस प्रबंध किए जाएं ताकि किसी भी अनहोनी से गांव और किसानों को बचाया जा सके।

    comedy show banner