Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हरियाणा में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, नशे के कारोबार ने बढ़ाया अपराध', कुमारी सैलजा ने फिर बोला नायब सरकार पर हमला

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:38 PM (IST)

    सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा की कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही से अपराध बढ़ रहे हैं अपराधी बेखौफ हैं और नशे का कारोबार फैल रहा है। सैलजा ने प्रदेश को असुरक्षित बताया और सरकार से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने और नशे के कारोबार को रोकने की मांग की है।

    Hero Image
    हरियाणा में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, नशे के कारोबार ने बढ़ाया अपराध।

    जागरण संवाददाता, सिरसा। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार व पुलिस की हीला हवाली के चलते हरियाणा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। सोमवार को एक ही दिन में सोनीपत, पलवल, बहादुरगढ़ और पानीपत में हुई चार हत्याएं साबित करती हैं कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग और व्यापारी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। भाजपा सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि प्रदेश में नशे का कारोबार भी तेजी से फैल रहा है। हरियाणा के गांव-गांव और शहर-शहर में नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है और अपराध को बढ़ावा दे रहा है।

    सांसद सैलजा ने कहा है कि केंद्र सरकार की सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स (एसपीआइ) रिपोर्ट में हरियाणा देश के सबसे असुरक्षित राज्यों में शामिल है। प्रदेश में अपराध बड़ी तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं और अपराधी बेखौफ हैं। हरियाणा में लापता हो रहे हैं लोगों का आंकड़ा बहुत चिंताजनक है। अपहरण की वारदातें भी बढ़ रही है।

    इसके साथ ही हत्या और गैर इरादतन हत्या की घटनाओं में पिछले वर्षों की तुलना में चौंकाने वाली वृद्धि देखी गई है। यह आंकड़े प्रदेश की बीजेपी सरकार के तहत आने वाले सार्वजनिक सुरक्षा तंत्र के विफल होने की गंभीर स्थिति का स्पष्ट प्रमाण हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में लूट, डकैती, चोरी, महिलाओं से छेडछाड़, बलात्कार व फिरौती की बढ़ रही है।

    सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश की भाजपा सरकार से मांग की है कि कानून-व्यवस्था को तुरंत सख्ती से लागू किया जाए और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो, नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसकर पूरे नेटवर्क को तोड़ा जाए, पुलिस प्रशासन को राजनीतिक दबाव से मुक्त करके निष्पक्ष और मजबूत बनाया जाए और आम जनता को सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।