ओपन कबड्डी टूर्नामेंट में खुनन क्लब की टीम बनी विजेता
शहर के नानूआना रोड स्थित संत बाबा प्रीतम सिंह खेल स्टेडियम में तीन ि

संवाद सहयोगी, रानियां : शहर के नानूआना रोड स्थित संत बाबा प्रीतम सिंह खेल स्टेडियम में तीन दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हुआ। समापन अवसर पर कार सेवा सिरसा के जत्थेदार बाबा अजीत सिंह की नुमाइंदगी में बाबा मलकीत सिंह ने विजेता टीमों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्पोर्टस क्लब प्रधान मास्टर अंग्रेज सिंह बाजवा ने बताया कि अंतिम दिन जिला स्तरीय व ओपन कबड्डी के मुकाबले करवाए गए। जिला स्तरीय फाइनल मुकाबले में रोड़ी ने रानियां की टीम को पराजित किया। विजेता रोड़ी की टीम को 15 हजार रुपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता रानियां की टीम को 8 हजार रुपये व ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया। बेस्ट रेडर गौरी व बेस्ट स्टापर रिकू को चुना गया। ओपन मुकाबले में पंजाब की खुनन क्लब व संत बाबा प्रीतम सिंह गुरदासपुर लायंस क्लब की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में खुनन की टीम
विजेता रही। विजेता टीम को एक लाख 11 हजार रुपये व ट्राफी के साथ मुख्यातिथि बाबा मलकीत सिंह ने सम्मानित किया। उपविजेता संत बाबा प्रीतम सिंह गुरदासपुर लायंस की टीम को 81 हजार रुपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का बेस्ट रेडर गुरविद्र सिंह खुनन रहा जबकि बेस्ट स्टापर प्रवीण मिर्जापुरिया खुनन क्लब को चुना गया। इस अवसर पर बाबा मलकीत सिंह ने कहा कि खेल को आपसी भाईचारे की भावना के साथ खेलना चाहिए। युवा वर्ग खेलों में भाग लेकर नशे जैसी गंदी प्रवृत्ति से बचा रहता है। इसके साथ ही शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बना रहता है। इस अवसर पर क्लब के उपप्रधान बलराज वडैच, मास्टर इंद्रजीत दयोल, हरजिद्र चेयरमैन, मक्खन ढिल्लों, जसवंत विर्क, सुरेंद्र विर्क, सेठ मंगल विर्क, दीदार सिंह भिडर, मलकीत सिंह गिल उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।