जीटी रोड रेलवे फाटक पर बने आरयूबी में जाम, आम जन परेशान
जीटी रोड रेलवे फाटक पर बना रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) परेशानी ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, डबवाली : जीटी रोड रेलवे फाटक पर बना रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) परेशानी का सबब बन गया है। वजह है बड़े वाहनों का प्रवेश। आरयूबी के भीतर जाम लगने से काफी समय तक रुकना पड़ रहा है। आए दिन झगड़े हो रहे है। ट्रैक्टर-ट्राली तथा कार में टक्कर होने से आधा घंटा तक जाम जैसी स्थिति रही। लोगों ने नगरपरिषद से भारी वाहनों का प्रवेश बंद करने की मांग की है। वहीं पुलिस से सुरक्षाकर्मी तैनात करने की गुहार लगाई है। ---- यातायात समस्या के समाधान के लिए आरयूबी बेहतर विकल्प है। लेकिन कृषि वाहनों या फिर अन्य व्यवसायिक वाहनों के आवागमन ने रास्ता मुश्किल कर दिया है। काफी समय तक वाहन आरयूबी में फंसे रहते है।
- घनश्याम वेदपाठी। ---- रेलवे ऊपरगामी पुल डबवाली को दो हिस्सों में बांटता है। आरयूबी से आसानी से हम एक हिस्से से दूसरे में जा सकते है। भारी वाहन आरओबी पर जाने चाहिए। - अमीर चंद। ---- आरयूबी से निकलना मुश्किल ही नहीं, असंभव हो जाता है। कई बार तो ऐसी स्थिति आई है कि मैं जाम देखकर बीच रास्ते खुद वापस हो गया। - नवनीत सिगला। ---- आरयूबी में जाम लगने के कारण यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है। भारी वाहनों के प्रवेश के कारण आरयूबी पार करना आसान नहीं। - राकेश मोंगा। ---- आरयूबी के जरिए यात्रा सुगम करने के लिए नगरपरिषद को आगे आना चाहिए। दोपहिया वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होनी चाहिए। चूंकि भारी वाहनों के लिए विकल्प के तौर पर आरओबी भी है।
- विजय गुप्ता। ---- अब तो आरयूबी में जाने से डर लगने लगा है। कब हादसा हो जाए, कह नहीं सकते। व्यवसायिक वाहन इतनी स्पीड में प्रवेश करते है कि आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं होती। नगरपरिषद को इस पर विचार करना चाहिए। - दर्शन लाल।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।