हरियाणा में संगठन को मजबूत करेगी INLD, अभय चौटाला और रामपाल माजरा 28 अगस्त को करेंगे बैठक
इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला 28 अगस्त को सिरसा में कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे। यह बैठकें 25 सितंबर को रोहतक में होने वाली चौधरी देवीलाल जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही हैं। अभय चौटाला और रामपाल माजरा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे। बैठकों का आयोजन डबवाली रानियां ऐलनाबाद सिरसा और कालांवाली में किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला 28 अगस्त को जिले के विभिन्न हलकों में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर
उन्हें चौ. देवीलाल जयंती पर 25 सितंबर को रोहतक में होने वाले कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।
इस सिलसिले में इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने बताया कि 28 अगस्त को सुबह 10 बजे इनेलो राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला व इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा डबवाली हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक गोल बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में लेंगे।
इसी प्रकार दोपहर 12 बजे रानियां हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक जीवननगर रोड स्थित ड्रीमलेंड पैलेस में, ऐलनाबाद हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक दोपहर 2 बजे मल्लेकां स्थित राणा पैलेस में तथा शाम 4 बजे सिरसा व कालांवाली हलके के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक डबवाली रोड स्थित महाराजा पैलेस में लेंगे।
इनेलो जिलाध्यक्ष जस्सा ने बताया कि उपरोक्त बैठकों में दोनों पार्टी नेता जहां कार्यकर्ताओं को चौधरी देवीलाल जयंती का निमंत्रण घर घर देने का निर्देश देंगे वहीं पार्टी संगठन की मजबूती के लिए भी आवश्यक टिप्स देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।