Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा में आंखों पर पट्टी बांध गाय ड्रेन के नाले में धकेली, ग्रामीणों ने बाहर निकाली तो डरी-सहमी इधर-उधर देखने लगी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:38 PM (IST)

    हरियाणा के जमाल गांव में एक शर्मनाक घटना घटी जहां अज्ञात लोगों ने एक गाय को आंखों पर पट्टी बांधकर ड्रेन के नाले में फेंक दिया। ग्रामीणों ने सुबह गाय को नाले में फंसा हुआ पाया और कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में गाय को गोशाला को सौंप दिया गया जहां उसकी देखभाल की जा रही है।

    Hero Image
    गाय को नाले से निकालने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करने पड़ी।

    संवाद सहयोगी, नाथूसरी चौपटा। सिरसा के गांव जमाल के समीप से गुजरने वाले ड्रेन के नाले में एक गाय को बड़ी बेरहमी से आंखों पर पट्टी बांधकर धकेल दिया गया। यह हृदय विदारक घटना तब सामने आई जब सुबह ग्रामीणों ने ड्रेन में गाय को इधर-उधर भटकते हुए देखा। ग्रामीणों ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद नाले से बाहर निकाला। जैसे ही उसकी पट्टी खोली गई, गाय डरी-सहमी इधर-उधर देखने लगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण प्रेम कुमार, अजय ज़्याणी और ओमप्रकाश ने बताया कि सुबह-सुबह जब वे नोहर रोड के पास से गुजरे तो उन्होंने ड्रेन में गाय को देखा। करीब से जाकर देखा तो गाय की आंखों पर कपड़े की पट्टी बंधी हुई थी। ग्रामीणों को तुरंत समझ आ गया कि किसी ने गाय को रात के अंधेरे में जान बूझकर धकेल दिया होगा। गाय को निकालने के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करने पड़ी।

    आखिरकार सभी के सहयोग से गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद गाय को गांव की महर्षि दयानंद सरस्वती गोशाला समिति को सुपुर्द कर दिया गया। समिति के सदस्य विजय कुमार, जगतपाल और अन्य ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि अब गाय की पूरी देखभाल की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल अमानवीय है बल्कि समाज में संवेदनाओं पर भी सवाल खड़े करती है।

    सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश डूडी सहित गांववासियों ने इस कायरतापूर्ण कार्य की कड़ी निंदा की। उनका कहना था कि बेजुबान पशु को इस तरह से जान से मारने की नीयत से ड्रेन में फेंकना बेहद शर्मनाक और निंदनीय कृत्य है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी पशु पर अत्याचार करने की हिम्मत न कर सके।