Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा में प्रेमिका के परिजन थे खिलाफ, तो तांत्रिक विद्या के जरिए युवक ने की शादी की कोशिश; फिर कर ली आत्महत्या

    By Jagran NewsEdited By: Nitish Kumar Kushwaha
    Updated: Tue, 01 Jul 2025 02:33 PM (IST)

    सिरसा के डबवाली में एक युवक ने प्रेमिका की शादी से दुखी होकर नहर में कूदकर जान दे दी। मृतक पृथ्वी राज का शव जंडवाला बिश्नोइयां के पास मिला। उसने सुसाइड नोट में प्रेमिका और उसकी मां को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक ने प्रेमिका से शादी के लिए तांत्रिक विद्या का भी सहारा लिया था।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    संवाद सहयोगी, डबवाली (सिरसा)। प्रेमिका की शादी होने से परेशान गांव चौटाला के युवक ने राजस्थान नहर में कूदकर जान दे दी। सोमवार को उसका शव जंडवाला बिश्नोइयां-कालुआना रोड पर नहर पुल के समीप मिला। शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान पृथ्वी राज के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 जून को मृतक के भांजे ने गुमशुदगी का मामला डबवाली सदर थाना में दर्ज करवाया था। भांजे ने मामा की दुकान से मिली एक पर्ची तथा सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा है। जिसमें गांव की रहने वाली एक लड़की से प्रेम संबंधों का जिक्र है। प्रेमिका तथा उसकी मां को आत्महत्या के लिए जिम्मेवार ठहराया गया है।

    यह है मामला

    करीब 35 वर्षीय पृथ्वी राज 29 जून को सुबह करीब साढ़े पांच बजे चौटाला गांव के मुख्य बाजार में स्थित चाय की दुकान पर गया था। चौटाला गांव में ही रह रहा उसका श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ के गांव 3बीपीएम निवासी भांजा दलीप दुकान पर पहुंचा तो एक पर्ची मिली। जिस पर लिखा था पवन भाई मां का ध्यान रखना। मैं जा रहा हूं, जंडवाला नहर में। मेरे बाद मां का तूं ही सबकुछ है। मुझे माफ करना मां।

    दलीप ने पर्ची मिलने के बाद स्वजनों को सूचित किया। स्वजन जंडवाला बिश्नोइयां के समीप राजस्थान नहर पर पहुंचे। जंडवाला बिश्नोइयां-गंगा नहर की पटरी पर पृथ्वी राज का बाइक, मोबाइल तथा चप्पलें बरामद हुई। स्वजनों ने नहर में उसकी तालाश शुरु कर दी थी। बताया जाता है कि दलीप ने दुकान की तालाशी ली तो पृथ्वी राज का लिखा एक सुसाइड नोट मिला। जोकि चार पेज का है। 

    युवती की फेक आईडी बनाने पर पुलिस ने जब्त किया था मोबाइल

    सुसाइड नोट में लिखा है कि वह चौटाला गांव के चिडावावास की एक लड़की से तीन साल से प्रेम कर रहा था। लड़की के परिवार वाले इसके खिलाफ थे,  लेकिन उसके प्यार ने इतना अंधा कर दिया था कि उसके अलावा कुछ दिखाई नहीं देता था। एक अप्रैल को उसने (प्रेमिका) ने तीन लाख रुपये मांगे मैंने उसे दे दिए। 17 अप्रैल को प्रेमिका लापता हो गई।

    गांव में चर्चा चली कि वह किसी अन्य लड़के के साथ भाग गई है और उसने शादी कर ली है। उसे विश्वास नहीं हुआ और उसने प्रेमिका की फेक आईडी बना ली। प्रेमिका के स्वजनों ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उसका मोबाइल पुलिस ने पकड़ लिया। उसे विश्वास दिलाया कि जिससे वह प्रेम करता था, उसने शादी कर ली है। जिसके चलते वह मानसिक तौर पर परेशान हो गया। 

    शादी के लिए लिया तांत्रिकों का सहारा

    आत्महत्या करने वाले युवक ने प्रेमिका से शादी करने के लिए तांत्रिक विद्या का सहारा लिया था। यह बात सुसाइड नोट से सामने आई है। सुसाइड नोट में दो लोगों के नाम लिखे हैं। यह भी लिखा है कि दोनों ने तांत्रिक विद्या से उसकी शादी उसकी प्रेमिका से करवाने का वादा किया था।

    इसके बदले दोनों ने उससे 1.70 लाख रुपये लिए थे। पृथ्वीराज ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी मौत की जिम्मेवार प्रेमिका, प्रेमिका की मां है। दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उससे लिए 4.70 लाख रुपये लेकर उसकी मां को दिलवाए जाएं।

    शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके स्वजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के भांजे दलीप ने सुसाइड नोट बरामद करवाया है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की गई है। -एसआई आनंद बेनीवाल, प्रभारी, पुलिस चौकी चौटाला