Haryana News: सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस दिन 'किसान-मजदूर जनआक्रोश रैली' को लेकर कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक
आगामी 24 दिसंबर को अनाज मंडी में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रस्तावित किसान-मजदूर जनआक्रोश रैली को लेकर राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ( MP Deependra Hooda) एक दिसंबर को हिसार रोड स्थित पर्ल रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके साथ-साथ आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संगठित होकर मजबूती के साथ चुनावों की तैयारियों के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, सिरसा। आगामी 24 दिसंबर को अनाज मंडी में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रस्तावित किसान-मजदूर जनआक्रोश रैली को लेकर राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ( MP Deependra Hooda) एक दिसंबर को हिसार रोड स्थित पर्ल रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह, अमीर चावला, कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला ने संयुक्त रूप से बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी 24 दिसंबर को अनाज मंडी में किसान-मजदूर जनआक्रोश रैली की जा रही है।
दीपेंद्र हुड्डा एक दिसंबर को कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक
जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि रैली की सफलता को लेकर राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा एक दिसंबर को कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और उन्हें जिम्मेदारियां सौंपेंगे।
चुनावों की तैयारियों को लेकर बनाई जाएगी रणनीति
इसके साथ-साथ आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संगठित होकर मजबूती के साथ चुनावों की तैयारियों के लिए रणनीति बनाई जाएगी।
आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का-कांग्रेस
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है, इसलिए अभी से सभी अपने-अपने कार्य में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से जुट जाएं, ताकि मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी को फिर से उभारा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।