Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस दिन 'किसान-मजदूर जनआक्रोश रैली' को लेकर कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक

    By Surender KumarEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 04:09 PM (IST)

    आगामी 24 दिसंबर को अनाज मंडी में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रस्तावित किसान-मजदूर जनआक्रोश रैली को लेकर राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ( MP Deependra Hooda) एक दिसंबर को हिसार रोड स्थित पर्ल रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके साथ-साथ आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संगठित होकर मजबूती के साथ चुनावों की तैयारियों के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

    Hero Image
    सांसद दीपेंद्र हुड्डा सिरसा में 1 दिसंबर को रैली को लेकर कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सिरसा। आगामी 24 दिसंबर को अनाज मंडी में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रस्तावित किसान-मजदूर जनआक्रोश रैली को लेकर राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ( MP Deependra Hooda) एक दिसंबर को हिसार रोड स्थित पर्ल रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी सिंह, अमीर चावला, कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला ने संयुक्त रूप से बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी 24 दिसंबर को अनाज मंडी में किसान-मजदूर जनआक्रोश रैली की जा रही है।

    दीपेंद्र हुड्डा एक दिसंबर को कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक

    जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि रैली की सफलता को लेकर राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा एक दिसंबर को कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और उन्हें जिम्मेदारियां सौंपेंगे।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: प्रदेश में पीपीपी में बैंक खाते अपडेट नहीं होने से बुजुर्गों की पेंशन रूकी, विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति को लेकर भी बढ़ी टेंशन; पढ़िए पूरी खबर

    चुनावों की तैयारियों को लेकर बनाई जाएगी रणनीति 

    इसके साथ-साथ आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संगठित होकर मजबूती के साथ चुनावों की तैयारियों के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

    आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का-कांग्रेस

    कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है, इसलिए अभी से सभी अपने-अपने कार्य में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से जुट जाएं, ताकि मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी को फिर से उभारा जा सके।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Tunnel Rescue: 17 दिन बाद सुरंग से सुरक्षित निकले श्रमिक,पूर्व CM हुड्डा ने दी प्रतिक्रिया, पढ़ें PM मोदी से लेकर, CM मनोहर और धामी ने क्या कहा

    comedy show banner
    comedy show banner