विद्यार्थियों को बताया जल संरक्षण का महत्व
जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा खंड

जागरण संवाददाता, सिरसा : जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा खंड बड़ागुड़ा के गांव पंजुआना, शेखुपुरिया व साहुवाला के राजकीय स्कूलों में स्कूल कैबिनेट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ पेयजल गुणवत्ता की जांच का प्रशिक्षण भी दिया गया। भविष्य में विद्यार्थी स्वयं पानी की गुणवत्ता की जांच कर सकें। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
--------------
जल संरक्षण पर ध्यान देना जरूरी : सहारण
बीआरसी प्रेम सहारण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में जल संरक्षण की ओर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है। यदि आज हम इसके प्रति जागरूक नहीं होंगे तो आने वाली पीढि़यों को हमारी वजह से पेयजल के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ सकता है। जल संरक्षण में विद्यार्थी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पानी की एक-एक बूंद अनमोल है, इसलिए पानी का सदुपयोग करें और व्यर्थ में पानी को न बहाएं। साथ ही भूजल स्तर को ठीक करने के लिए वर्षा के पानी को भी संग्रह करना होगा, इसलिए गांव स्तर पर बरसाती पानी के संग्रह को लेकर जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि हम पानी के प्रति हमारे व्यवहार को बदल कर जल संरक्षण कर सकते हैं। हम दिन प्रतिदिन रोजमर्रा के कार्य जैसे कपड़े धोने, घर की साफ सफाई करने, पशुओं को नहलाने आदि कार्यों में सजगता से बहुत सारा पानी बचा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे जल संरक्षण में अपना योगदान दें तथा अपने घरों, आसपास में व्यर्थ बह रहे जल को रोक कर इसके संरक्षण में अपना सहयोग दें।
---------
प्रतिभा वुमन सोसाइटी की प्रधान बिमला सिवर ने कहा कि जिला के सभी ब्लॉकों में कम्युनिटी मोबिलाइजर व फैसिलेटर लगाए गए हैं, जिन का कार्य निर्धारित गुणवत्ता वाले 55 एलपीसीडी पीने योग्य पानी की आपूर्ति चैक करना है। फैसिलेटर के माध्यम से प्रत्येक घर में आने वाले पानी की शुद्धता की जांच करवाई जाएगी। इस अवसर पर सरपंच रमनदीप, गगनदीप व राहुल मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।