सिरसा में तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बुआ की मौत और भतीजा घायल
सिरसा में डिंग रोड पर तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे बुआ की मौके पर ही मौत हो गई और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल का इलाज जारी है। मृतक राजस्थान के अलवर की रहने वाली थी और काम के सिलसिले में यहां आई थी।

जागरण संवाददाता, सिरसा। डिंग मंडी से डिंग रोड की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार बुआ की मौत हो गई और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है और घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी अनुसार भावदीन निवासी 19 वर्षीय विशाल अपनी 38 वर्षीय बुआ उमा के पास गांव गिलाखेड़ा में गया था। मंगलवार दोपहर को विशाल मोटरसाइकिल से बुआ को लेकर भावदीन जा रहा था।
जब वह डिंग रोड की तरफ जा रहे थे तो नहर के पुल के नजदीक डिंग मंडी से डिंग रोड की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से मोटरसाइकिल चालक विशाल व उमा गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने मामले की शिकायत 112 पर दी।
पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। नागरिक अस्पताल में डाक्टरों ने महिला की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि युवक विशाल का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, मृतक के स्वजन सुंदर ने बताया कि विशाल ने गांव भावदीन और उमा ने गिलाखेड़ा में अमरूदों का बाग ठेके पर लिया हुआ था।
डिंग मंडी से सामान लेने के बाद वह भावदीन की तरफ जा रहे थे। तभी उसे कार ने टक्कर मार दी। मौके पर ही उमा की मौत हो गई थी। वह मूल रूप से राजस्थान के अलवर के निवासी है और काम करने के लिए यहां पर आए हुए थे। उमा के दो लड़के और एक लड़की है। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत डिंग थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।