Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम नाम के जाप से कटते है पाप के कर्म : संत गुरमीत

    By Edited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2011 12:50 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    सिरसा, जागरण संवाद केंद्र : इस कलियुग में अल्लाह, वाहेगुरु, राम का नाम लेना बड़ा ही मुश्किल है। इसान खुद मुखत्यारी का फायदा न उठाकर अपने काम धधों में व्यस्त है।

    डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह ने कहा कि जैसे किसी व्यक्ति को जब तक नाम से नहीं बुलाया जाता तब तक वह उस आवाज को नहीं सुनेगा, इसी तरह जब तक हम मालिक को उसके नाम के द्वारा नहीं बुलाएंगे तो मालिक प्रकट नहीं होंगे। राम नाम का जाप करने से जन्मों-जन्मों के पाप कर्म कंकर में बदल जाते है। संत गुरमीत ने कहा कि आज का मनुष्य जन्म मरण के चक्करों में उलझा हुआ है और वह काम, वासना में लगा रहता है लेकिन राम, अल्लाह, वाहेगुरु की याद में समय नहीं लगाता। उन्होंने कहा कि इस कलियुग में मन को काबू करना बड़ा है मुश्किल है क्योंकि मन काल का एजेंट है और काल कभी यह नहीं चाहता कि कोई रूह उसके चंगुल से आजाद हो। आज के इस भयानक समय में काल अपने पूरे यौवन पर है इसलिए मनुष्य को अपनी खुदमुख्त्यारी का फायदा उठाकर सुमरिन करना चाहिए ताकि मन को हराया जा सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर