Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रीन वेली कान्वेंट स्कूल में 61 बच्चों की स्वास्थ्य जांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Oct 2021 10:32 PM (IST)

    गांव मटदादू के ग्रीन वेली कान्वेंट स्कूल में इंकलाब इंटरनेशनल ट्रस्ट

    Hero Image
    ग्रीन वेली कान्वेंट स्कूल में 61 बच्चों की स्वास्थ्य जांच

    संवाद सहयोगी, डबवाली : गांव मटदादू के ग्रीन वेली कान्वेंट स्कूल में इंकलाब इंटरनेशनल ट्रस्ट और युवा क्लब एसोसिएशन सिरसा ने बच्चों का जांच शिविर आयोजित किया। संजीवनी अस्पताल से डा. प्रतिमा गर्ग, लवप्रीत खैरेकां, वीरपाल और उनकी टीम बच्चों की जांच के लिए कैंप में पहुंचे। उन्होंने 61 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। शिविर में गांव मटदादू, मलिकपुरा और लंबी से अभिभावक अपने बच्चों की जांच के लिए पहुंचे। डा. प्रतिमा गर्ग ने आए हुए लोगों और बच्चों को बाहरी, तले व फास्ट फूड संबंधी आदतों में सुधार करने के लिए प्रेरित किया। फल व हरी सब्जियों का ज्यादा सेवन करने की सलाह दी। समाजसेवी हरदीप सिंह मटदादू व स्कूल की टीम ने डा. प्रतिमा गर्ग व समाजसेवी लवप्रीत खैरेकां को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस इस दौरान ट्रस्टी सुखपाल सिंह धालीवाल, सचिव हरमीत कौर, उप-प्राध्यापक अमरजीत सिंह, अध्यापिका गुरप्रीत माकड़, अध्यापिका मनजीत शर्मा, सेविका कंचल सीला उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें