Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana Weather: अंधड़ से सिरसा में कई मार्ग हुए अवरूद्ध, बिजली सप्लाई जिले भर में रही प्रभावित

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Thu, 18 May 2023 10:58 AM (IST)

    Haryana Weather अंधड़ के कारण पोल व ट्रांसफार्मर गिर गए और कई जगह लाइन में फाल्ट आ गया। शहर में रात 12 बजे से ही बिजली बंद हो गयी और इसे सुबह पांच बजे ही बहाल किया जा सका।

    Hero Image
    अंधड़ से सिरसा में कई मार्ग हुए अवरूद्ध, बिजली सप्लाई जिले भर में रही प्रभावित

    सिरसा, जागरण संवाददाता। बुधवार रात को अंधड़ के कारण जिले में पेड़ गिरने व बिजली के पोल गिरने के कारण कई मार्ग अवरूद्ध हो गए है और बिजली आपूर्ति बंद हो गई। रात को सड़क पर पेड़ गिरने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम में बदलाव रात 11 बजे के बाद आना शुरू हुआ। फिर तेज अंधड़ के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। पेड़ गिरने से नाथूसरी चौपटा , बड़गुढ़ा, कालांवाली तथा ओढ़ा में अधिक तेज आंधी के कारण ज्यादा नुकसान हुआ है। पेड़ गिरने के कारण सिरसा से कालांवाली, सिरसा से भादरा तथा बड़ागुढ़ा से रोड़ी मार्ग बंद हो गए। यहां से वाहन चालकों को गांव के रास्ते से होकर गंतव्य तक जाना पड़ा। कई जगह खेत से होकर वाहनों को निकालना पड़ता है।

    बिजली सप्लाई पूरे जिले में रही बंद

    अंधड़ के कारण पोल व ट्रांसफार्मर गिर गए और कई जगह लाइन में फाल्ट आ गया। शहर में रात 12 बजे से ही बिजली बंद हो गयी और इसे सुबह पांच बजे ही बहाल किया जा सका। ग्रामीण क्षेत्र में आठ घंटे बाद भी बिजली सप्लाई को बहाल नहीं किया जा सका है। निगम के अधिकारी ने बताया कि अंधड़ से लाइन गिर गई है और पोल भी कई जगह गिर गए है। निगम ने 150 से अधिक पोल गिरने की जानकारी दी गई है।

    मौसम ने बदली करवट

    गुरुवार की सुबह आंधी और बारिश के साथ हुई। रात में ही बिजली की गरज के साथ तेज बारिश से मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। इस बारिश और आंधी के चलते चारों ओर उथल-पुथल मच गई। कहीं पेड़ टूट गए, तो कहीं बिजली के कंधे उखड़ गए। इस बारिश से एक बार फिर से हरियाणा में मौसम सुहावना हो गया है। एक बार फिर से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं।