Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहरों में पानी की आपूर्ति को लेकर हरियाणा किसान मंच की बैठक, दो हफ्तों से कर रहे मांग

    हरियाणा किसान मंच ने नहरों में पानी की आपूर्ति को लेकर गांव झिड़ी में बैठक की। बाबा गुरदीप सिंह ने दो सप्ताह से अधिक पानी की बंदी पर आंदोलन की बात कही। पंजाब सरकार द्वारा सिरसा को पानी न देने की आलोचना की गई। स्मार्ट मीटरों का विरोध और 31 अगस्त को नरवाना में किसानों के कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें खाद आपूर्ति पर भी चर्चा होगी।

    By Surender Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:29 PM (IST)
    Hero Image
    नहरों में दो सप्ताह पानी सप्लाई को लेकर हरियाणा किसान मंच की बैठक आयोजित (File Photo)

    जागरण संवाददाता, सिरसा।  नहरों में पानी की सप्लाई दो सप्ताह में छुड़वाने के लिए हरियाणा किसान मंच की बैठक गांव झिड़ी स्थित गुरुद्वारे में हुई। बैठक की अध्यक्षता बाज सिंह कुरंगावाली ने की। मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने कहा कि नहरों में दो सप्ताह से अधिक पानी की बंदी को लेकर हरियाणा किसान मंच की टीम लगातार आंदोलन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहरी विभाग के अधिकारियों से मिलकर नहरों में दो सप्ताह पानी की मांग की जा रही है। गुरदीप सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से जो शेड्यूल बनाया गया है, वो किसानों के अनुकूल नहीं है। बाज सिंह ने कहा कि एक तरफ तो पंजाब सरकार फल्ड गेट खोलकर पंजाब के किसानों को डूबाने को प्रयासरत है, वहीं सिरसा जिले को उसके हिस्से का पानी नहीं दिया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह में फिर से मंच की टीम नहरी विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेगी। इसके साथ-साथ गांवों में सरकार द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का भी विरोध किया जाएगा। किसानों की समस्याओं को लेकर 31 अगस्त को नरवाना में कन्वेंशन हो रही है, जिसमें जिलेभर के किसान हिस्सा लेंगे।

    वहीं खाद की आपूर्ति को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। इस मौके पर मग्घर सिंह कुरंगावाली, जसपाल सिंह प्रधान बप्पां, नैब नंबरदार मलड़ी प्रधान, रूप सिंह नागोकी प्रधान, दलबीर सिंह सुबाखेड़ा प्रधान, हरजंट सिंह किराडक़ोट, सिकंदर सिंह भीमा, मंदर सिंह भीमा, गुरजंट सिंह भीमा, सुखविंद्र भीमा, काका मिस्त्री झिड़ी, जगसीर सिंह जग्गा झिड़ी, कुलदीप सिंह झिड़ी उपस्थित थे।