वर्णिका मामले में सरकार ने की लीपापोती की कोशिश : अशोक तंवर
हरियाणा कांग्रेस के प्रधान डॉ. अशोक तंवर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्णिका मामले को दबाने और लीपापोती की कोशिश की। ...और पढ़ें

जेएनएन, सिरसा। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि चंडीगढ़ में वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ के मामले में भाजपा सरकार लीपापोती कर रही है। इस मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने से बच्चों की मौत को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
वह रविवार सुबह अपने सिरसा आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डॉ. तंवर ने कहा कि वर्णिका प्रकरण में सरकार लीपापोती कर रही है। मामले को दबाने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी का दबाव बनाया गया लेकिन कांग्रेस व विभिन्न संगठनाें के विरोध, धरने-प्रदर्शन और मशाल जलूस आदि निकाले गए। इसके बाद अारोपी गिरफ्तार हुए। उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के पदमुक्त होने तक कांग्रेस संघर्ष करेगी।
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद सैनी बोले- वर्णिका को सलाम, जिसने मामला बेखौफ होकर उठाया
तंवर ने कहा कि पेशावर में बच्चों की मौत पर तत्काल ट्वीट करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी गोरखपुर में हुए ऑक्सीजन हादसे में बच्चों की हत्या के मामले में मौन हैं। इससे साफ है कि भाजपा सरकार कितनी मदमस्त है। इस मामले पर भाजपा नेताओं के बयान उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है।
डॉ. तंवर ने कहा कि गुजरात में सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस ने मजबूती से सरकार का विरोध किया जिसकी वजह से राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल की जीत हो पाई। उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए तो पैसा है लेकिन बच्चों के लिए नहीं।
यह भी पढ़ें: जेल भेजने की बात सुनते ही कोर्ट में फूट-फूटकर रोया विकास, कहा- मुझे फंसाया जा रहा है
डॉ. तंवर ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जीएसटी का जो ड्राफ्ट प्रस्तुत किया है, उससे हर व्यक्ति बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इससे आर्थिक वृद्धि दर गिरी है। इसके साथ ही नोटबंदी से बेरोजगारी बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि गांव, गाय, गीता, गंगा और गरीब की बात करने वाली इस सरकार ने इन सबके लिए कुछ भी नहीं किया। भाजपा वाले कड़ी धूप में बिना शेड, चारे और तूड़ी के गौवंश को रखकर मारने का काम कर रहे हैं। इनका मंत्र गाय माता नहीं बल्कि वोट माता है।
इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस नेता नवीन केडिया, शीशपाल केहरवाला, नगरपरिषद के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, सुरजीत सिंह भावदीन, विशाल वर्मा, अमित सोनी, राजेश खत्री, कपिल सरावगी सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।