Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रोल नंबर पर लड़की की फोटो, लड़के का नाम और रोल नंबर किसी और का

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 May 2019 06:36 AM (IST)

    चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के दोबारा से रोल नंबर जार

    रोल नंबर पर लड़की की फोटो, लड़के का नाम और रोल नंबर किसी और का

    जागरण संवाददाता, सिरसा :

    चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के दोबारा से रोल नंबर जारी किए है लेकिन फिर भी विद्यार्थियों के रोल नंबरों में कमियां दूर नहीं हो पाई है। जारी हुए रोल नंबर में नाम लड़के का तो फोटो लड़की का दिखाया गया। जबकि रोल नंबर किसी और छात्र का। यहीं नहीं री-अपीयर के जारी हुए रोल नंबरों में काफी खामियां सामने आई है। जिसके विद्यार्थी की एक पेपर में रि है लेकिन उसमें सब्जेक्ट अधिक दिखाए गए है और कई विद्यार्थियों को रोल नंबर ही नहीं मिल पाया। जिसके चक्कर में विद्यार्थी दिनभर एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर में चक्कर काटते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को सीडीएलयू ने 8 मई से शुरू होने होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षाओं का फाइनल रोल नंबर जारी कर दिया। मंगलवार की छुट्टी बताई जा रही है और बुधवार को विद्यार्थियों का पहला पेपर है। स्नातक की परीक्षा में 40 हजार विद्यार्थी 32 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। रोल नंबर लेने का विद्यार्थियों के पास केवल एक दिन होने के कारण विद्यार्थियों की नेशनल कालेज में लंबी कतार लगी रही। कई विद्यार्थियों को रोल नंबर मिल गया लेकिन कई विद्यार्थी रोल नंबर में गलती होने के कारण विद्यार्थी कालेज प्रिसिपल के पास पहुंचे। ऐसे में कालेज प्रिसिपल ने विद्यार्थियों की शिकायत को सीडीएलयू परीक्षा नियंत्रक के पास सूचना देकर भेजा गया। लेकिन वहां से भी विद्यार्थियों को वापस लौटा दिया गया। ऐसे में सीडीएलयू परीक्षा नियंत्रक ने कई विद्यार्थियों के रोल नंबरों को आनलाइन ठीक करवा दिया। लेकिन री-अपीयर वाले विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ा। नेशनल कालेज में लगी लंबी कतारें

    रोल नंबर लेने के लिए नेशनल कालेज में शाम तक विद्यार्थियों की लंबी कतारें देखने को मिली। नेशनल कालेज ने पहली बार प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को कालेज से ही रोल नंबर जारी किए जाने के नोट चस्पा रखा था लेकिन अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को बाहर से रोल नंबर निकलवाने के बाद कालेज से सत्यापित करवाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन पूर्ण व्यवस्था न होने के कारण विद्यार्थियों को काफी समय तक धूप में खड़ा होकर रोल नंबर प्राप्त करना पड़ा।

    विद्यार्थी बोले दो दिन बाद पेपर और रोल नंबर मिल रहे आज

    सोमवार को रोल नंबर जारी होने की सूचना मिले ही विद्यार्थी कालेजों में पहुंचना शुरू हो गए। परीक्षा के दो दिन पहले ही रोल नंबर जारी होने और एक दिन का समय दिए जाने के कारण विद्यार्थियों में काफी रोष देखने को मिला। रोल नंबर में आई खामी के कारण पंकज खिचड़, बलराम सिंह, कर्ण सिंह, चंदन सोनी, अंकित व अन्य विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा को केवल दो दिन शेष है लेकिन उनको दूसरी बार जारी किए गए रोल नंबर में काफी कमियां है। जिसके कारण उन्हें बार बार परेशान होना पड़ रहा है। काफी विद्यार्थियों के रोल नंबरों में खामियां है। विद्यार्थी अपनी- अपनी समस्या को लेकर कार्यालय में पहुंच रहे है लेकिन रोल नंबर में बदलाव यूनिवर्सिटी की तरफ से किया जाएगा। इसके लिए विद्यार्थियों की समस्याओं की सूचना परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में भेजा जा रहा है। सभी विद्यार्थियों को रोल नंबर दिया जाएगा।

    रामकुमार, प्रिसिपल, नेशनल कालेज सिरसा।