Haryana News: ऐलनाबाद में माउंट एवरेस्ट फतेह के लिए पर्वतारोही हुकम चंद को आर्थिक सहायता देकर किया सम्मानित
ऐलनाबाद के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ ने पर्वतारोही हुकम चंद को माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए आर्थिक सहायता दी। प्रधानाचार्य विद्याधर बैनीवाल ने बताया कि हुकम चंद बिना ऑक्सीजन के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ना चाहते हैं जिसके लिए स्टाफ सदस्यों ने 5100 रुपये का योगदान दिया है और मिशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है।

संवाद सहयोगी, ऐलनाबाद। राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्यों ने पर्वतारोही हुकम चंद उर्फ चांद माही को माउंट एवरेस्ट फतेह करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की।
इस संबंध में प्रधानाचार्य विद्याधर बैनीवाल ने बताया कि ऐलनाबाद का पर्वतारोही हुकम चंद के मिशन माउंट एवरेस्ट विद आउट आक्सीजन के लिए सभी स्टाफ सदस्यों ने 5100 रुपये के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की है ताकि चांद माही अपना मिशन पूरा कर सके। वहीं सभी स्टाफ सदस्यों ने पर्वतारोही चांद माही को माउंट एवरेस्ट मिशन को पूरा करने की आगामी शुभकामनाएं भी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।