Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: फसल बर्बादी बीमा कंपनियों द्वारा मुआवजा अस्वीकार, कुमारी सैलजा का विरोध

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:14 PM (IST)

    सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा सहित 12 जिलों में धान की फसल बाढ़ से बर्बाद हो गई है लेकिन बीमा कंपनियां मुआवजा देने से इनकार कर रही हैं। उन्होंने भाजपा सरकार से बीमा कंपनियों की मनमानी रोकने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। सैलजा ने इसे किसानों के साथ अन्याय बताया और कहा कि सरकार किसान विरोधी है।

    Hero Image
    Haryana News: फसल बर्बादी बीमा कंपनियों द्वारा मुआवजा अस्वीकार, कुमारी सैलजा का विरोध

    जागरण संवाददाता, सिरसा। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि सिरसा सहित प्रदेश के 12 जिलों में धान की फसल बाढ़ और जलभराव से बर्बाद हो चुकी है, लेकिन बीमा कंपनियां इसे नुकसान मानने से साफ इनकार कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन किसानों ने फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम भरा, परंतु जब मुआवजा देने की बारी आई तो कंपनियां और सरकार दोनों ही किसानों से मुंह मोड़ रही हैं। ऐसे में भाजपा सरकार बीमा कंपनियों की मनमानी रोकने के लिए सख्त नियम बनाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

    जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि यह किसानों के साथ खुला अन्याय है। बीमा कंपनियों को यह अधिकार किसने दिया कि वे डूबी हुई फसल को नुकसान ही न मानें? उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा सरकार इन कंपनियों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है और आखिर इन्हें इस तरह की मनमानी करने की छूट क्यों दी जा रही है।

    सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि किसान इस विश्वास में प्रीमियम भरते हैं कि विपरीत परिस्थिति में उन्हें मुआवजा मिलेगा लेकिन भाजपा सरकार और बीमा कंपनियों की मिलीभगत से किसानों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है। यह सरकार की किसान विरोधी मानसिकता का जीता-जागता उदाहरण है।

    सांसद सैलजा 15 को ऐलनाबाद में

    सांसद कुमारी सैलजा 15 सितंबर को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों शामिल होंगी। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे सुनील गोदारा के निवास गांधी चौक, ऐलनाबाद पहुंचेगी।

    इसके बाद सुबह 10 बजे गांव गुडियाखेड़ा, लुदेसर, मानक दीवान, दड़बा कलां, शाहपुरिया और गांव शक्कर मंदोरी में जलभराव से प्रभावित गांवों का दौरा करेंगी।