Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा में चौटाला रोड पर किसान की आंखों में मिर्ची झोंककर 1.67 लाख की लूट, पुलिस में शिकायत दर्ज

    Updated: Sat, 31 May 2025 04:16 PM (IST)

    डबवाली में चौटाला रोड पर डीएवी स्कूल के सामने एक किसान की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 1.67 लाख रुपये की लूट हो गई। हाकम सिंह नामक किसान जसनिन्द्र सिंह के खेत में फसल सींचने जा रहे थे तभी एक कार ने उनके ट्रैक्टर को टक्कर मारी और तीन अज्ञात लोगों ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंककर पैसे लूट लिए। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

    Hero Image
    किसान की आंखों में मिर्ची डालकर लाखों की लूट

    संवाद सहयोगी, डबवाली। चौटाला रोड पर डीएवी स्कूल के सामने एक किसान की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 1.67 लाख रुपये लूट ले गए। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें नजर आ रहे तीन लोग आरोपित बताए जा रहे हैं। किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव डबवाली निवासी हाकम सिंह ने बताया कि 29 मई को तकरीबन 10 बजे वह डबवाली निवासी जसनिन्द्र सिंह के चौटाला रोड पर डीएवी स्कूल के सामने स्थित खेत में बिजाई की गई फसल को पानी लगाने के लिए अपने ट्रैक्टर पर जा रहा था।

    उसी समय कबीर बस्ती के सामने चौटाला रोड पर पीछे से आ रही एक कार ने मेरे ट्रैक्टर के अगले टायर में टक्कर मारी। जिस कारण ट्रैक्टर का टायर टूट कर दूर जा गिरा। वहीं पर अपने ट्रैक्टर के पास खड़ा होकर मदद के लिए अपने घर वालों को फोन किया। जिस समय वह फोन कर रहा था।

    उसी समय कबीर बस्ती की ओर से तीन अनजान आदमी वहां आ गए और उन्होंने उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर मारपीट की। उसके कुर्ते की जेब में से एक चौक, पासबुक तथा 1.67 लाख रुपये नकद जबरदस्ती छीन कर वहां से फरार हो गए।

    आंखों में मिर्च पाउडर डालने के कारण उसे उन लोगों का चेहरा ठीक से दिखाई नहीं दिया। हाकम सिंह के अनुसार उक्त रकम उसने दूसरे हिस्सेदार जसनिन्द्र सिंह को देनी थी। इसलिए वह रकम अपने साथ लेकर आया था। लेकिन रास्ते में ही उपरोक्त तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट करके इन पैसों की लूट कर ली।