परिवार सहित गुरुग्राम गया था कांग्रेस नेता का परिवार, चोरों ने बनाया बंद मकान को निशाना
जागरण संवाददाता, सिरसा : शहर में ऐसा चोर गिरोह सक्रिय है जो बंद मकानों को निशाना बन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिरसा :
शहर में ऐसा चोर गिरोह सक्रिय है जो बंद मकानों को निशाना बना रहा है। संभवतया गिरोह के सदस्य दिन के समय बंद मकानों की रेकी करते है और उसके बाद में रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते है। बीती रात गांधी कालोनी निवासी कांग्रेस नेता विशाल वर्मा के बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर दीवार फांद कर मकान में घुसे और अंदर कमरों के ताले तोड़कर सभी कमरों की तलाशी ली। चोरों ने मकान में से 50 हजार से अधिक की नकदी चुरा ली। मकान के ताले टूटने के बारे में पड़ोसियों ने विशाल वर्मा को मोबाइल से कॉल कर सूचना दी। जिसके बाद उनकी माता सिरसा पहुंची और मकान की जांच पड़ताल कर चोरी के बारे में जानकारी दी। वहीं चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर सब्जी मंडी पुलिस चौकी की टीम व ¨फगर ¨प्रट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। कल ही परिवार गया था गुरुग्राम
कांग्रेस नेता विशाल वर्मा ने बताया कि बीते दिवस ही वह अपने परिवार सहित गुरुग्राम गया था। आज सुबह पड़ोसियों ने उसे कॉल कर चोरी होने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि चोर मकान में से करीब पचास हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।