Haryana News: डबवाली में बेटी के घर का मुर्हूत करवाकर वापस लौट रहा था परिवार, हादसे में पति-पत्नी और बेटे की मौत
पंजाब के पटियाला जिले में एक सड़क दुर्घटना में हरियाणा के डबवाली के एक व्यवसायी पवन बब्बर उनकी पत्नी और बेटे की दुखद मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे अपनी बेटी के घर से लौट रहे थे। इस दुखद घटना से डबवाली में शोक की लहर है।

संवाद सहयोगी, डबवाली। पंजाब के पटियाला जिले के गांव बहादुरगढ़ के समीप वीरवार को हुए भीषण सड़क हादसे में डबवाली निवासी दंपती तथा उनके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा दोपहर बाद करीब ढाई बजे हुआ।
मृतकों की पहचान डबवाली के वार्ड नंबर 10 स्थित गली पप्पू चक्की वाली निवासी 64 वर्षीय पवन बब्बर उर्फ पम्मा, उनकी पत्नी 62 वर्षीय कुसुमलता तथा बेटे 24 वर्षीय सिद्धांत उर्फ काका के रूप में हुई है।
पवन बब्बर डबवाली के प्रमुख व्यवसायी थे। वे नई अनाज मंडी में स्थित फर्म मैसर्ज ओमप्रकाश पवन कुमार, चौटाला रोड पर गांव शेरगढ़ के समीप स्थित शैलर बब्बर राइस मिल के संचालक थे।
बताया जा रहा है कि परिवार 27 मई को चंडीगढ़ गया था। वहां बब्बर की छोटी बेटी रश्मि के घर का 28 मई को मुहूर्त था। मुहूर्त में बड़ी बेटी प्रिया अपने पति चयन मेहता के साथ शामिल हुई थी। दोनों परिवार डबवाली से इक्ट्ठे गए थे। वीरवार दोपहर करीब 12 बजे दोनों परिवार अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर वापिस डबवाली लौट रहे थे।
एक गाड़ी में पवन, कुसुमलता तथा उनका बेटा सवार था। उनकी गाड़ी को सिद्धांत चला रहा था। जबकि दूसरी गाड़ी में चयन, उसकी पत्नी तथा उसका बेटा क्यांश सवार थे। सिद्धांत की गाड़ी जैसे ही पटियाला के गांव बहादुरगढ़ के समीप पहुंची तो अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही पवन, उसकी पत्नी तथा बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद डबवाली में शोक की लहर दौड़ गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।