CM नायब के कार्यक्रम के बाद कर्मचारी की मौत, प्रोग्राम के बाद समेट रहे थे माइक-लाउड स्पीकर; तभी आया हार्ट अटैक
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम के बाद जनसंपर्क विभाग के कर्मचारी टहल सिंह का हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। वह तकनीकी दल में थे और कार्यक्रम के समापन पर माइक आदि समेट रहे थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जागरण संवाददाता, सिरसा। सीएम नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम के बाद जनसंपर्क विभाग के एक कर्मचारी टहल सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। टहल सिंह तकनीकी टीम में कार्यरत थे।
सीएम का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह कर्मचारियों के साथ मंच से माइक और लाउड स्पीकर समेट रहे थे। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद कर्मचारी उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने रात में उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।