हरियाणा: शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले 8 गिरफ्तार और लाइन चेंज के कटे 57 चालान, बचना है तो आप भी जान लीजिए ट्रैफिक नियम
डबवाली में सड़क सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाना और ट्रिपल राइडिंग शामिल हैं। पुलिस का उद्देश्य चालान काटना नहीं बल्कि लोगों की जान बचाना है और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।

संवाद सहयोगी, डबवाली। डबवाली में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इस अभियान में बुलेट पटाखा, ध्वनि प्रदूषण, ब्लैक फिल्म, ट्रिपल राइडिंग, लाइन चेंज व ड्रंकन ड्राइव के तहत वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
इसके साथ ही आमजन को यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया जा रहा है ताकि वे जिम्मेदार व जागरूक नागरिक बनकर यातायात नियमों का पालन करते हुए ही सफर करें ताकि उनका व सड़क पर आने जाने वाले हर व्यक्ति का सफर सुगम, सुरक्षित व सफल हो।
इस अभियान के दौरान डबवाली पुलिस ने मुख्य रूप से शराब पीकर ड्राइविंग के आठ, ट्रिपल राइडिंग के दो व लाइन चेंज के तहत 57 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही हुड़दंगबाजी कर आमजन को परेशान करने वालों पर सख्त रुख अपनाते हुए कागजात ना पाए जाने पर दो मोटरसाइकिल भी इम्पाउंड किए गए।
यातायात पुलिस प्रभारी एसआइ राजकुमार ने बताया कि जो लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतते हैं, और खुद सहित दूसरों के जीवन को खतरे में डालते हैं उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है।
पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नहीं है, बल्कि आमजन की जिंदगी बचाना है। सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। ऐसे में आमजन समाज के एक जिम्मेदार व समझदार नागरिक होने के नाते यातायात नियमों का पालन करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।