Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा में बारिश के कारण नकोड़ा बाजार की सड़क धंसी, सताने लगा हादसे का डर

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 12:05 PM (IST)

    रानियां में भारी बारिश के चलते नकोड़ा बाजार की सड़क दो जगह धंस गई जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार 50 लाख रुपये की लागत से बनी यह सड़क एक साल में कई बार धंस चुकी है। लोगों ने सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नपा चेयरमैन से मरम्मत की गुहार लगाई है।

    Hero Image
    बारिश के कारण नकोड़ा बाजार की सड़क धंसी। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, रानियां (सिरसा)। रानियां में शनिवार को हुई मूसलाधार बरसात के कारण नकोड़ा बाजार की सड़क दो जगह से धंस गई। इंटरलाकिंग सड़क में दो जगह गड्ढे बन गए जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा बना हुआ है। नकोड़ा बाजार निवासी सतनाम सिंह, हरजिन्द्र सिंह, करनैल सिंह ने बताया कि यह सड़क करीब एक वर्ष पहले ही बनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिदानी भगत सिंह चौक से लेकर गोशाला तक इस सड़क पर करीब 50 लाख रुपये का खर्च आया है। एक साल में ही यह सडक़ कई बार धंस गई है। लोगों ने बताया कि सड़क का लेवल क नहीं है। भगत सिंह चौक के पास सड़क का लेवल ऊंचा-नीचा होने के कारण पानी भरा रहता है।

    दो-तीन बार उसे ठीक किया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ठेकेदार की चक्की से आगे जहां हरे चारे की टाल है अब वहां और उसके आगे बालासर मोड़ के पास सड़क की टाइलें बैठ गई हैं।

    लोगों ने बताया कि ठेकेदार ने सड़क बनाते वक्त नीचे वाली परत पर रोलर नहीं फेरा जिसकी वजह से मिट्टी भुरभुरा गई। लोगों ने नपा चेयरमैन मनोज सचदेवा से इस मामले में गुहार लगाई है कि इस सड़क को दोबारा से रिपेयर करवाया जाए।

    comedy show banner
    comedy show banner