Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों से रूबरू हुए डीएसपी आर्यन चौधरी, साझा किए जीवन के अनुभव

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 13 Dec 2019 05:08 PM (IST)

    इंट्रक्शन ऑफ क्लास फ‌र्स्ट ऑफिसर विद स्टूडेंट कार्यक्रम के तहत ...और पढ़ें

    Hero Image
    विद्यार्थियों से रूबरू हुए डीएसपी आर्यन चौधरी, साझा किए जीवन के अनुभव

    जागरण संवाददाता, सिरसा :

    इंट्रक्शन ऑफ क्लास फ‌र्स्ट ऑफिसर विद स्टूडेंट कार्यक्रम के तहत डीएसपी आर्यन चौधरी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुत्ताबढ़ में बच्चों से विचार साझा करते हुए उन्हें जीवन में उच्च आदर्शों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डीएसपी आर्यन ने कहा कि जीवन में कामयाब होने के लिए मेहनत और लग्न से पढ़ाई करनी चाहिए। समाज में फैल रही दूषित प्रवृत्ति नशाखोरी से बचकर रहें और हमेशा नारी सम्मान को महत्व दें। उन्होंने बताया कि ये संस्कार ही जीवन में इंसान की आत्मिक शांति को बढ़ाने में सहायक बनते हैं। जब इंसान का आत्मबल मजबूत होता है तो उसे जीवन में कभी निराशा का मुख नहीं देखना पड़ता। जीवन में हर कदम पर सफलता कदम चूमती है। इस दौरान डीएसपी चौधरी ने बच्चों से अपने जीवन के कई अनुभव भी साझे किए। वहीं बच्चों ने भी उनसे जीवन में कामयाबी के राज से जुड़े कई प्रश्न पूछे। मुख्याध्यापक योगराज ने डीएसपी आर्यन चौधरी का स्वागत किया। मंच संचालन हिदी अध्यापक सुभाष चंद्र, लक्ष्मण दास, सुखविद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, कमलेश, सुदेश, ममता आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें