सिरसा में पार्क के पास खुलेआम बिक रहा नशा, कुछ ही दूरी पर मौजूद है पुलिस चौकी
डबवाली के चौटाला गांव में चौधरी देवीलाल पार्क के नजदीक नशे की बिक्री होने पर ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। किसान नेता राकेश फगोड़िया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ किराएदार नशीली दवाओं का धंधा करते हैं जिससे गांव में नशे की समस्या बढ़ रही है।
संवाद सहयोगी, डबवाली। चौटाला गांव में पुलिस चौकी है, इसके बावजूद चौधरी देवीलाल पार्क के पास नशे की बिक्री हो रही है। सोमवार को ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन लोगों के नाम भी लिखे हैं, जो नशे की बिक्री करते हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों मेडिकल नशा बेचने का काम करते हैं। ग्रामीण शिकायत देने किसान नेता राकेश फगोड़िया के नेतृत्व में पुलिस चौकी पहुंचे थे।
फगोडिया ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री कल ही डबवाली में यूथ मैराथन निकाल कर गए हैं और दूसरी तरफ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगातार धड़ल्ले से नशे का व्यापार जोरों शोरों से चल रहा है। गांव चौटाला में चौधरी देवीलाल पार्क के पास दो लोगों के मकान स्थित हैं। उन लोगों ने अपने मकान किराए पर दे रखे हैं।
किराएदार नशे का धंधा करते हैं। नशा प्रवृत्ति के लोग अक्सर उक्त मकानों में आते-जाते हैं। फगोडिया के साथ ग्रामीण दलीप कुमार, राजेश, बलराम, प्रमोद आदि ने पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार उक्त लोगों को बहुत बार समझा दिया। लेकिन आरोपित उनके साथ ही झगड़ा करते हैं। फगोड़िया के अनुसार चौटाला गांव सहित इलाके के लोग बाहर से आए लोगों को मकान किराए पर देने से पहले उनकी आईडी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और स्थाई पते की सत्यता स्थानीय पुलिस से जांच करवाने के बाद ही मकान किराए पर दें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।