पाइपलाइन टूटने के बाद पानी-पानी हुआ बरनाला, सड़कें बनी नदियां; इलाकों में बढ़ी परेशानी
बरनाला में महिला कॉलेज के पास बिजली के पोल लगाये जाने के दौरान पेयजल की पाइपलाइन दो जगहों से टूट गई। इसके कारण 24 घंटों के लिए आठ कॉलोनियों में पेयजल की सेवा प्रभावित रही। सड़कों पर पानी बहने से वाहनों की अवाजाही भी बाधित रही। नए पोल बनाने के लिए सड़कों पर कई स्थानों पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं जिससे जमीन में बिछाई गई अन्य लइन प्रभावित हैं।
जागरण संवाददाता सिरसा। बरनाला रोड पर बिजली लाइन के नए पोल लगाने के दौरान महिला कॉलेज के पास दो जगह से पेयजल लाइन टूट गई। इससे आठ कॉलोनियों में 24 घंटे से पेयजल की सप्लाई नहीं हो पाई।
इसके कारण करीब 20 हजार आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी है। वहीं लाइन टूटने के कारण हजारों लीटर स्वच्छ पानी भी रोड पर बह गया। बाल भवन के पास जलभराव की स्थिति बनने से वाहन चालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
बिजली निगम की तरफ से शहर में नई लाइन डालने व नए पोल लगाने का काम किया जा रहा है। नए पोल लगाने के लिए कई स्थानों पर मशीन से गड्ढे खोदे जा रहे हैं जिसके कारण जमीन में बिछाई गई सीवरेज, पेयजल, नेट सहित अन्य लाइनें प्रभावित हो रही है। बुधवार को भी बिजली निगम की तरफ से शहर के बरनाला रोड पर बिजली पोल लगाने के लिए गड्ढे खोदे गए। इस दौरान महिला कॉलेज के पास दो जगह पर पेयजल की लाइन टूट गई और पानी रोड पर जमा होना शुरू हो गया।
लाइन टूटने के बाद बुधवार शाम और गुरुवार सुबह के समय शहर की डीसी कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, राम कॉलोनी, बंसल कॉलोनी, एमसी कॉलोनी, बस स्टैंड क्षेत्र, खैरपुर और सवेरा होटल वाली गली में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पाई।
क्षेत्र की करीब 20 हजार आबादी को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। शाम व सुबह के समय पेयजल की सप्लाई होने के कारण बाल भवन के पास भी जलभराव की स्थिति बन गई। हजारों लीटर स्वच्छ पानी रोड पर बह गया। ऐसे में वाहन चालकों को भी आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलने के बाद मरम्मत का काम किया शुरू
शहर के हिसार रोड और बरनाला रोड क्षेत्र की सभी कॉलोनियों में इसी पेयजल लाइन से सप्लाई दी जाती है। लाइन टूटने की सूचना मिलने के बाद जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने टूटे हुए प्वाइंट पर गड्ढा खोदकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया। जेसीबी की सहायता से दो जगह पर गड्ढे खोदकर मरम्मत का काम शुरू किया गया है। गौरतलब है कि शहर के मिनी सेक्टर स्थित जलघर से 10 इंच की पाइप लाइन से कॉलोनियों में सप्लाई दी जाती है।
नेट केबल भी जगह-जगह से हुई क्षतिग्रस्त
बिजली पोल लगाने के लिए मशीन से गड्ढे खोदने के दौरान शहर में जगह-जगह पर इंटरनेट की तारे भी कट रही है जिसके कारण नेट सेवा प्रभावित होने से शहर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कई स्थानों पर एजेंसी के हाथ से गड्ढे खोदने का भी काम कर रहे थे, लेकिन समय अधिक लगने के कारण मशीन की सहायता ली जा रही है।
सिरसा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के जेई (जूनियर इंजीनियर) देवकर्ण ने बताया कि बिजली के पोल लगाने के दौरान महिला कॉलेज के पास से दो जगह से पेयजल लाइन टूटी है। इसके कारण कई कॉलोनियों में पेयजल की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। जल्द ही मरम्मत का काम पूरा कर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।