Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलास्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं आयोजित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2022 05:46 PM (IST)

    महिला व बाल विकास विभाग द्वारा वीरवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्

    Hero Image
    जिलास्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं आयोजित

    सिरसा (विज्ञप्ति) : महिला व बाल विकास विभाग द्वारा वीरवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता करवाई गई। महिला व बाल विकास परियोजना अधिकारी कविता रानी व वीरपाल कौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर सीडीपीओ प्रवीण भाटिया व सुदेश भी मौजूद थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं की विजेता महिलाओं की दो आयु वर्ग में जिला स्तर की विभिन्न छह प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रतियोगिता में साइकिल रेस, मटका दौड़, आलू चम्मच दौड़ का आयोजन महिला कोच प्रियंका व अर्चना के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले महिला विजेताओं को 4100, 3100 व 2100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर जिला के सभी सुपरवाइजर, सुलतान सिंह आदि उपस्थित थे। खेल प्रतियोगिताओं में लगभग 350 महिलाओं ने भाग लिया।