विद्यार्थियों को टैबलेट के बाद स्कूलों में भेजे जाएंगे संपर्क टीवी बाक्स
जागरण संवाददाता सिरसा शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में डिजिटलाइजेशन करने की तर
जागरण संवाददाता, सिरसा: शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में डिजिटलाइजेशन करने की तरफ कदम बढ़ाया जा रहा है। विभाग प्राइमरी स्कूलों में संपर्क फाउंडेशन के माध्यम से पांच शैक्षिक नवाचारों की मदद से स्कूली शिक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में जुटा हुआ है। फाउंडेशन ने एक ओर कदम आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के 4350 प्राइमरी स्कूलों में संपर्क टीवी बाक्स लगाये जाएंगे। बाक्स टीवी से जोड़कर संपर्क स्मार्ट शाला की विषय वस्तु को टीवी पर देखकर पढ़ाने में विद्यार्थियों को मदद मिलेगी। जिला स्तर पर बाक्स टीवी भेजे दिए गये हैं। जो जल्द ही स्कूलों में भेजे जाएंगे।
सिरसा जिले में 160 स्कूलों में एसटीवी बाक्स
फाउंडेशन द्वारा सिरसा जिले में 160 एसटीवी बाक्स भेजे गए हैं। इनमें सिरसा व रानियां खंड के 30-30 स्कूल शामिल हैं। जबकि बड़ागुढां, डबवाली, ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा व ओढ़ां ब्लाक में 20-20 बाक्स भेजे गये हैं। स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर संपर्क फाउंडेशन द्वारा भिजवाए जा रहे। संपर्क टीवी बाक्स की रिसिविग और स्टोर करने के बारे में निर्देश जारी किए हैं। सभी जिलों में उपरोक्त एसटीवी बाक्स पहुंचना शुरू हो गए है। अब संपर्क फाउंडेशन के सहयोग से बाक्स में कंटेट अपलोड करवाकर स्कूलों में भेजे जाएंगे।
संपर्क फाउंडेशन द्वारा राज्य में 4350 एसटीवी बाक्स भिजवाए गए है। इनमें सिरसा में 160, अंबाला में 328, भिवानी में 202, चरखीदादरी में 144, फरीदाबाद में 237, फतेहाबाद में 310, गुरुग्राम में 363, हिसार में 113, झज्जर में 198, जींद में 79, कैथल में 223, करनाल में 152, कुरुक्षेत्र में 170, महेन्द्रगढ़ में 331, नुहं में 72, पलवल में 209, पंचकूला में 273, पानीपत में 141, रेवाड़ी में 73, रोहतक में 212, सोनीपत में 65 व यमुनानगर में 295 बाक्स भेजे गए है। सरकारी स्कूलों को डिजिटलाइजेशन करने के लिए कार्य किया जा रहा है। प्राइमरी स्कूलों में संपर्क फाउंडेशन के माध्यम से पांच शैक्षिक नवाचारों की मदद से स्कूली शिक्षा में महत्वपूर्ण बदलाव लाया जाएगा। फाउंडेशन ने प्रदेश के 4350 प्राइमरी स्कूलों में संपर्क टीवी बाक्स भेजे हैं। जो जल्द ही स्कूलों में भेजने का कार्य किया जाएगा।
संजय मोंगा, नोडल अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सिरसा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।