सिरसा के गांव में अचानक पहुंची सीआईए की टीम, पुलिस को देख खिसकने लगा शख्स; लेकिन फिर भी खुल गई पोल
सीआईए कालांवाली ने गांव पाना में छापा मारकर रेशम सिंह नामक एक व्यक्ति को 50 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रेशम सिंह अपने खेत में अवैध शराब बनाकर बेचता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे लकड़ियों के पास रखी ड्रमी के साथ पकड़ा, जिसमें लाहन बरामद हुआ।
-1750667141445.webp)
प्रस्तुतीकरण के लिए पुलिस की फाइल फोटो का यूज किया गया है।
संवाद सहयोगी, डबवाली। सीआईए कालांवाली ने गांव पाना में छापामारी करके एक व्यक्ति को 50 लीटर लाहन समेत काबू किया है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि गांव पाना निवासी रेशम सिंह खेत में बनी ढाणी के सामने खेत में रखी लकड़ियों में नाजायज शराब निकालकर तस्करी करता है।
सूचना के आधार पर पुलिस मौका पर पहुंची तो लकड़ियों के पास रखी ड्रमी के समीप एक व्यक्ति खड़ा नजर आया। पुलिस को देखकर खिसकने लगा तो उसे काबू किय गया। संबंधित व्यक्ति ने अपनी पहचान रेशम सिंह के रुप में करवाई। ड्रमी को चैक किया गया तो उसमें से 50 लीटर लाहन बरामद हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।