Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा के गांव में अचानक पहुंची सीआईए की टीम, पुलिस को देख खिसकने लगा शख्स; लेकिन फिर भी खुल गई पोल

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 01:56 PM (IST)

    सीआईए कालांवाली ने गांव पाना में छापा मारकर रेशम सिंह नामक एक व्यक्ति को 50 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रेशम सिंह अपने खेत में अवैध शराब बनाकर बेचता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे लकड़ियों के पास रखी ड्रमी के साथ पकड़ा, जिसमें लाहन बरामद हुआ।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए पुलिस की फाइल फोटो का यूज किया गया है।

    संवाद सहयोगी, डबवाली। सीआईए कालांवाली ने गांव पाना में छापामारी करके एक व्यक्ति को 50 लीटर लाहन समेत काबू किया है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि गांव पाना निवासी रेशम सिंह खेत में बनी ढाणी के सामने खेत में रखी लकड़ियों में नाजायज शराब निकालकर तस्करी करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना के आधार पर पुलिस मौका पर पहुंची तो लकड़ियों के पास रखी ड्रमी के समीप एक व्यक्ति खड़ा नजर आया। पुलिस को देखकर खिसकने लगा तो उसे काबू किय गया। संबंधित व्यक्ति ने अपनी पहचान रेशम सिंह के रुप में करवाई। ड्रमी को चैक किया गया तो उसमें से 50 लीटर लाहन बरामद हुआ।