Sirsa News: पंजाब से अगवा कर ले जा रहे थे बिहार, तीन वर्षीय मासूम सिरसा से बरामद; दंपती गिरफ्तार
सिरसा सीआईए ने पंजाब से अगवा हुए तीन साल के बच्चे को बरामद किया और अपहरणकर्ता दंपती को गिरफ्तार किया जो उसे बिहार ले जा रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि बच्चा गायब है और अपहरणकर्ता सिरसा की ओर आ रहे हैं। नाकाबंदी के दौरान बस से बच्चे को बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बच्चे को बेचने की फिराक में थे।

जागरण संवाददाता सिरसा। सीआइए सिरसा ने पंजाब से अगवा किए गए एक तीन साल के बच्चे को बरामद किया है। साथ ही बच्चे के अपहरणकर्ता दंपति को पकड़ा है। दंपती उसे अगवा करके बिहार लेकर जा रहे थे।
सिरसा पंजाब की एक बड़ी सफलता मिली है। डीएसपी अर्शदीप ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि सीआइए सिरसा प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार को सुबह पंजाब के जिला खन्ना के माछीवाडा के थाना प्रभारी से सूचना प्राप्त हुई कि उनके क्षेत्र से एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे का अपहरण हो गया है तथा अपहरणकर्ताओं के सिरसा क्षेत्र की ओर आने की आशंका है।
सूचना मिलते ही सीआइए प्रभारी सिरसा ने अपने नेतृत्व में टीम गठित करके तुरंत कार्रवाई करते हुए बरनाला रोड पर नाकाबंदी की।नाकाबंदी के दौरान सीआइए टीम ने पंजाब रोडवेज की एक बस की तलाशी ली। तलाशी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति व उनके साथ तीन वर्षीय बच्चा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि यह वही बच्चा है जिसका अपहरण थाना माछीवाड़ा क्षेत्र से किया गया था।
प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों अपहरणकर्ता इस बच्चे को बेचने की फिराक में थे। दोनों अपहरणकर्ताओं को मौके पर ही काबू कर लिया गया तथा बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संतोष पंडित पुत्र राम बहादुर पंडित वासी दुबडबाना, नजदीक पकड़ीदयाल बाजार, जिला मोतीहारी, बिहार तथा रीता देवी पत्नी संतोष पंडित बिहार के रूप में हुई है।
डीएसपी ने बताया कि इस संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना माछीवाड़ा, जिला खन्ना, पंजाब में दर्ज है तथा आगामी कार्रवाई वहीं की पुलिस द्वारा की जा रही है। दोनों आरोपियों को नियमानुसार निरुद्ध किया गया व थाना माछीवाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।