Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरसा में चेक बाउंस मामलों में वॉन्टेड दो भगोड़े गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 03:51 PM (IST)

    सिरसा पुलिस ने चेक बाउंस के मामलों में फरार दो भगोड़ों, गुरप्रीत सिंह और राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। अदालत के बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद वे पेश नहीं हो रहे थे, जिसके बाद उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया। पुलिस ने उन्हें रतिया और डबवाली क्षेत्रों से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    Hero Image

    सिरसा से दो आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, सिरसा। जिला भर में वांछित भगोड़ों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिविल लाइन थाना पुलिस ने चेक बाउंस मामलों में फरार चल रहे दो भगोड़ों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

    थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि संबंधित मामलों में अदालत द्वारा लगातार नोटिस भेजे जाने के बावजूद आरोपित अदालत में पेश नहीं हो रहे थे। अदालत द्वारा आदेशों की अवहेलना करने पर आरोपित गुरप्रीत सिंह को 18 सितंबर 2024 तथा आरोपित राजबीर सिंह को 31 अक्टूबर 2025 को उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    दोनों के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में बीएनएस की धारा 209 के तहत मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर सिविल लाइन थाना की टीम ने फतेहाबाद के चंदोकलां गांव निवासी गुरप्रीत सिंह को रतिया की लाली रोड से गिरफ्तार किया।

    वहीं दूसरी टीम ने डबवाली के लकड़ांवाली गांव निवासी राजबीर सिंह को डबवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेज दिया गया है।