सिरसा में नाबालिग के साथ कुकर्म का मामला, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
हरियाणा के सिरसा जिले में एक नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म की घटना हुई है। पीड़ित के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि गांव के ही दो युवकों ने नाबालिग को सरकारी स्कूल में ले जाकर उसके साथ कुकर्म किया। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले के एक गांव में नाबालिग के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित किशोर के स्वजन की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी नाबालिग शनिवार को गुरुद्वारे से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उसे गांव के दो अन्य युवक मिले। इन युवकों में एक युवक पीड़ित के साथ ही स्कूल में पढ़ता था।
वह उसे खेलने के लिए सरकारी स्कूल में ले गए। पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने उसके साथ वहां कुकर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल मुआयना करवाकर आरोपितों की तलाश शुरू की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।