Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी पर योग क्रियाएं सीखकर अब विद्यार्थियों को बना रहा है चैंपियन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 12:54 AM (IST)

    गांव ढुकड़ा के राजकीय प्राथमिक स्कूल में तैनात जेबीटी भगवाना राम ने टीवी पर देखकर योग क्रियाएं सीखी। वहीं राजस्थान के जयपुर से विशेष योग प्रशिक्षण लिया। इसके बाद विद्यार्थियों को योग सीखने का कार्य करने लगे। अध्यापक पिछले करीब 20 सालों से विद्यार्थियों को योग सीखा रहा है। अभी तक करीब सौ से अधिक विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर योग में चैंपियन बना चुका है।

    Hero Image
    टीवी पर योग क्रियाएं सीखकर अब विद्यार्थियों को बना रहा है चैंपियन

    महेंद्र सिंह मेहरा, सिरसा: गांव ढुकड़ा के राजकीय प्राथमिक स्कूल में तैनात जेबीटी भगवाना राम ने टीवी पर देखकर योग क्रियाएं सीखी। वहीं राजस्थान के जयपुर से विशेष योग प्रशिक्षण लिया। इसके बाद विद्यार्थियों को योग सीखने का कार्य करने लगे। अध्यापक पिछले करीब 20 सालों से विद्यार्थियों को योग सीखा रहा है। अभी तक करीब सौ से अधिक विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर योग में चैंपियन बना चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---- वर्ष 2000 में हुआ भर्ती

    भगवाना राम को वर्ष 2000 में जेबीटी के पद पर नियुक्ति मिली। इसके बाद घर पर टीवी देखकर योग सीखने लगा। वहीं स्कूल में वर्ष 2001 से प्रार्थना सभा से पहले योग का अभ्यास विद्यार्थियों को करवाने लगे। इसी के साथ विद्यार्थियों को खंड स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान योग प्रतियोगिता में भाग दिलाया। जब स्कूल के विद्यार्थियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। इसके बाद हौंसला बढ़ता गया। इसके बाद जयपुर से योग का विशेष प्रशिक्षण लिया। भगवाना राम विद्यार्थियों को योग सीखने के साथ निशुल्क योग शिविर भी विभिन्न गांवों में लगाने लगे।

    ---- विद्यार्थी जीत रहे हैं गोल्ड

    भगवाना राम को वर्ष 2018 में संस्कृत अध्यापक के पद पर पदोन्नति मिली। स्कूल के विद्यार्थियों ने वर्ष 2007 में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल जीता। वर्ष 2010 में गुरुग्राम में राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में स्कूल की छात्रा गीतिका, देविता, दिव्यश्री, शैलजा, रेणू, रेखा, अजय, विकास आनंद व मनीष ने गोल्ड जीता। इसी के साथ नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया। इसके बाद लगातार उनसे योग सीखकर विद्यार्थी योग प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

    ----

    मैंने योग टीवी पर देखकर सीखा। वहीं जयपुर से योग का विशेष प्रशिक्षण लिया। योग करने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है। इसी के साथ विद्यार्थी योग में विजेता भी बन रहे हैं। मुझे आज बहुत ही खुशी हो रही है। जब मेरे से योग सीखकर विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

    भगवाना राम, शिक्षक

    ----