महिला रेसलिग चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता स्नेहा का गांव में स्वागत
रांची में हुई फेडरेशन कप सीनियर महिला रेसलिग चैंपियनशिप ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, नाथूसरी चौपटा : रांची में हुई फेडरेशन कप सीनियर महिला रेसलिग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर पहुंची गांव कैंरावली की बेटी स्नेहा सिद्धू का चौपटा व कैरांवाली में ग्रामीणों ने स्वागत किया। स्नेहा को सिरसा से खुली जीप में गांव तक ले जाया गया जहां ग्रामीणों ने फूल मालाओं उनका अभिनंदन किया। चौपटा में दिनेश सिद्धू, कृष्ण सिवर, पाला राम कासनिया, बलदेव सिंह, जेपी, सुरेश शर्मा, रवि साहू, रायसिंह, आकाश बांदर ने स्नेहा सिद्धू का स्वागत किया।
डा. दिनेश सिद्धू ने बताया कि सीनियर नेशनल वुमन रेसलिग चैंपियनशिप में स्नेहा ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। स्नेहा सिद्धू ओलंपिक के लिए काफी मजबूती के साथ तैयारी कर रही है। आइटीआइ के पूर्व प्राचार्य पाला राम ने कहा कि स्नेहा की सफलता पर उन्हें गर्व है। स्नेहा ने गांव व राज्य का नाम देश भर में रोशन किया है। स्नेहा सिद्धू ने कहा कि उसका अगला टारगेट 2024 ओलंपिक में देश को मेडल दिलाने का है। इसके लिए वह तैयारियां कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।