भरत मिलाप के ²श्य को देख भावुक हुए दर्शक
जागरण संवाददाता, सिरसा : श्री रामा क्लब के मंच पर सातवें दिन भरत मिलाप, केवट संवाद व सूर्पणखा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सिरसा : श्री रामा क्लब के मंच पर सातवें दिन भरत मिलाप, केवट संवाद व सूर्पणखा प्रसंग का मंचन किया गया। क्ल्ब के सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर सिरसा के विधायक मक्खन ¨सगला ने विशेष तौर पर शिरकत की तथा रामलीला का अवलोकन किया।
रामलीला मंचन के सातवें दिन सर्वप्रथम भरत का माताओं सहित वन में जाना और राम को अयोध्या लौटने का आग्रह करने का भावपूर्ण ²श्य दिखाया गया। राम ने धर्म पथ की बात कहते हुए लौटने से इंकार कर दिया, जिसके बाद उन्होंने अपनी चरण पादुकाएं भरत को सौंप दी। भरत ने उन्हें आदरपूर्वक शीश पर धारण किया। भरत राम से कहते हैं कि जब तक वे अयोध्या वापस नहीं आते, उनकी चरण पादुकाएं ही अयोध्या के राज¨सहासन पर विराजमान रहेंगे और वे स्वयं तपस्वी वेश में कुटिया बनाकर रहेंगे। इस अवसर पर कथा व्यास ने अपनी मधुर आवाज में शीश पर खड़ाऊ भरके आंखों में पानी, राम भक्त ले चला रे राम की निशानी भजन सुनाया, जिसने ²श्य को और मार्मिक बना दिया। इसके पश्चात केवट संवाद का ²श्य मंचित हुआ। इसके पश्चात सूर्पणखा प्रसंग का मंचन हुआ। इन ²श्यों में ऋषभ गाबा ने राम, सिया गाबा ने सीता, गौरव मेहता ने लक्ष्मण, कंचन कटारिया ने सूर्पणखा, रवि भारती ने भरत, साहब राम सोनी ने केवट तथा श्याम भारती, प्रेम मेहता, राजकुमार खुराना ने केवट परिवार का किरदार निभाया। सिरसा : श्री विष्णु क्लब रामलीला कमेटी सिरसा द्वारा आयोजित रामलीला में सातवें दिन कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जबकि विशिष्ट अतिथि डा. अजय परिहार व कपिल सरावगी थे। क्लब प्रधान अजय ऐलावादी, वरिष्ठ उपप्रधान रोशन लाल फुटेला, उप प्रधान सुमित कथूरिया, खजांची सुरेश गुगलानी ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों को संयुक्त रूप से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मंच पर सातवें दिन केवट का भगवान राम को नदी पार करवाना, राम-लक्ष्मण-सीता का पंचवटी पहुंचना, पंचवटी के सूर्पनखा का आना, सूर्पनखा का राम-लक्ष्मण संग विवाह करने की हठ करना, लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा की नाक काटना इत्यादि ²श्य मंचित किए गए।
भारतीय संस्कृति में रामलीला का विशेष महत्व: चंदन गाबा
सिरसा : युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंदन गाबा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में रामलीला एक विशेष महत्व रखती है और रामलीला के हर किरदार में हमें प्रेरणा मिलती है। युवा कांग्रेसी नेता चंदन गाबा ग्राम धनूर में संत बाबा वधावा ¨सह जी ड्रामोटिक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला के शुभारंभ मौके पर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गायक सन्नी ¨सह व डॉ. चंद्र कंबोज भी उपस्थित थे। इस अवसर पर संदीप कंबोज, सरीन कुमार, अर¨वद कंबोज, दारा ¨सह, चंद्र प्रकाश, उधम कंबोज, सिद्धार्थ कंबोज, संभव कंबोज भी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।