Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में अर्शदीप बनी विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 05:50 PM (IST)

    नेशनल कालेज आफ एजुकेशन में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की

    Hero Image
    लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में अर्शदीप बनी विजेता

    सिरसा (विज्ञप्ति) : नेशनल कालेज आफ एजुकेशन में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या डा. पूनम मिगलानी ने खेल ध्वज फहराकर किया। इसके बाद खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट की सलामी दी। प्राचार्या ने उत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के अवसर विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने व उनका प्रदर्शन करने के लिए एक उपयुक्त मंच प्रदान करते हैं। जो विद्यार्थियों के आने वाले जीवन की सफलताओं को दिशा निर्धारित करने में सहायता करते हैं। खेलों में केवल जीत ही अहमियत नहीं रखती बल्कि हर खेल में अपनी भागीदारी देने का भी एक खास अहसास होता है। छात्रा एकता ने सभी खिलाडि़यों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतियोगिता के प्रथम दिन लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में अर्शदीप, रमनदीप तथा एकता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

    लड़कों के वर्ग में पारस ने प्रथम, शुभम ने द्वितीय व रवि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की सेक रेस में अर्शदीप, कंचन तथा सुखविद्र ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों के वर्ग में पारस ने पहला, शुभम ने दूसरा व चंद्रभान ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों की शेर चाल स्पर्धा में शुभम व प्रमोद, भूपसिंह व विपिन और रवि व पारस ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की जेवलिन थ्रो में सुखविद्र, अर्शदीप तथा किरण विजेता रही। लड़कों के वर्ग में संतराम, रवि तथा निहाल विजेता बने। लड़कियों की गोला फेंक स्पर्धा में अर्शदीप ने पहला, सुखविद्र ने दूसरा तथा सुनैना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों के वर्ग में संतराम, पारस व दीपक ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर स्पो‌र्ट्स क्लब प्रभारी विनीत कुमार भी मौजूद रहे।