Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोखाधड़ी का अजीब मामला, दूसरी महिला को सब रजिस्ट्रार के सामने बताया मालिक, हड़प ली जमीन

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Shukla
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 05:39 PM (IST)

    जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक महिला की जमीन को हड़प लिया गया। सब रजिस्‍ट्रार के सामने एक अज्ञात महिला को खड़ा करके मालिक बता जमीन बेच दी गई। अब छह लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    सिरसा में जमीन फर्जीवाड़े का मामला सामने आया।

    सिरसा, जागरण संवाददाता। राजस्थान के भादरा क्षेत्र के गांव गांधी छोटी निवासी महिला शकुंतला देवी ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। उनकी जमीन को धोखे से बेच दिया गया है। पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी कि गांव चामल व केलनिया निवासी उसके रिश्तेदार व परिचितों ने मिलीभगत कर अज्ञात महिला को उसके स्थान पर पेश कर उसकी जमीन बेच दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये लगाए आरोप

    आरोप लगाए कि उसकी दो कनाल पांच मरले चार सरसाई में से उसके हिस्से की आधी जमीन को फर्जीवाडे से सुजीत कुमार निवासी चामल के नाम करवा दिया। इस मामले में पीड़िता शकुंतला देवी के बयान पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात महिला जिसे उसकी जगह सब रजिस्ट्रार के सामने पेश किया, इसके अलावा अजीत सिंह, सुजीत सिंह निवासी चामल, संदीप कुमार, विजय कुमार निवासी केलनिया, राकेश सामा एडवोकेट ने मिलीभगत का साजिश के तहत उसकी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री आरोपित सुजीत कुमार के नाम करवा दी।

    अज्ञात महिला की मिलीभगत से जमीन बेची

    उसने बताया कि उसका मायका केलनिया में है। उसके पिता नंद राम की मौत के बाद उनकी जमीन के पांचवें हिस्से की मालिक वह बन गई। आरोपित अजीत ने उसके भाई से जमीन खरीदी थी और सुजीत अजीत का भाई है। शकुंतला देवी ने बताया कि उसके भतीजे विजय ने संदीप, राकेश सामा ने मिलीभगत कर अज्ञात महिल की गलत शिनाख्त की।

    फर्जी हस्‍ताक्षर भी कागजात में

    आरोपितों ने बीती 14 नवंबर 2021 को उसकी जमीन की रजिस्ट्री करवा दी। उसके फर्जी हस्ताक्षर किए गए व तहसील कार्यालय में फोटो भी करवाई गई। आरोपितों ने जमीन खरीद के लिए राशि का फर्जी लेन देने भी दिखाया है। बयनामा में चेक के माध्यम से दो लाख 66 हजार 500 रुपये दिखाए है वह भी झूठ व फर्जी है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी करे के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।