राशन गबन मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग के चारों अधिकारी निलंबित
वर्ष 2015-16 में हजारों क्विंटल राशन गबन मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग न

जागरण संवाददाता, सिरसा : वर्ष 2015-16 में हजारों क्विंटल राशन गबन मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग ने एएफएसओ जगतपाल, नरेंद्र सरदाना, इंस्पेक्टर संजीव कुंडू व उपनिरीक्षक रविद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सुरेंद्र सैनी ने भी आरोपित अधिकारियों के निलंबन की पुष्टि की है। वर्णनीय है कि गबन के मामले में बीते बुधवार को एसआइटी ने छह अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। इनमें चार एएफएसओ व कांफेड के दो स्टोर कीपर शामिल थे। ----------- ये था मामला वर्ष 2015-16 में जिले में राशन डिपूओं पर हजारों क्विंटल गेहूं, चीनी, दाल तथा केरोसिन तेल का गबन हुआ था। इस मामले में तत्कालीन डीएफएससी अशोक बांसल की शिकायत पर वर्ष 2017 में विभाग के आरोपित अधिकारियों के अलावा 58 डिपो होल्डरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में कुछ डिपो होल्डरों के हाई कोर्ट में चले जाने के कारण कोर्ट ने एसआइटी गठन कर जांच के आदेश दिये थे। इस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने खाद्य आपूर्ति विभाग के एएफएसओ जगतपाल, नरेंद्र सरदाना, इंस्पेक्टर संजीव कुंडू, डीएफएससी के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर व कांफेड के स्टोर कीपर रविद्र व सेवानिवृत्त स्टोर कीपर महेंद्र मेहता को काबू किया था। आरोपितों ने डिपो होल्डरों के साथ मिलीभगत करके वर्ष 2015-16 में 15 से 20 हजार क्विंटल गेहूं, दो हजार क्विटल चीनी, 1200 क्विटल दाल व हजारों लीटर केरोसिन तेल का गबन किया था। --------------- राशन गबन मामले में आरोपित चारों अधिकारियों को निलंबित किए जाने को लेकर विभागीय आदेश आए है। गबन मामले में आरोपित चारों अधिकारियों को निलंबित किया गया है। - सुरेंद्र सैनी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।