Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: सदन में गीता भुक्कल का दुष्यंत पर टिप्पणी करने के मामले में अब अजय चौटाला ने कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान

    By Surender KumarEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 04:08 PM (IST)

    Haryana Politics गुरुवार को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने संसद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाने के मामले की निंदा करते हुए संबंधित सांसद से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने हरियाणा विधानसभा के संपन्न हुए सत्र पर कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दे नहीं हैं। अजय चौटाला ने इनेलो के नेता अभय चौटाला पर भी बड़ा बयान दिया है।

    Hero Image
    पूर्व सीएम हुड्डा व पूर्व शिक्षा मंत्री भुक्कल के बयानों में भिन्नता-अजय चौटाला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सिरसा। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला(Ajay Singh Chautala) ने संसद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का उपहास उड़ाने के मामले की निंदा करते हुए संबंधित सांसद से माफी मांगने की मांग की है।

    गुरुवार को चौटाला हाउस में अजय चौटाला ने कहा कि जो लोग संवैधानिक गरिमामयी पदों पर बैठकर उपहास का काम करते हैं। देश की जनता उनसे क्या अपेक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आचरण वाले सांसदों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     विधानसभा के खत्म हुए सत्र पर कहा आज विपक्ष के पास कोई मुद्दे नहीं

    उन्होंने हरियाणा विधानसभा के संपन्न हुए सत्र पर कहा कि आज विपक्ष के पास कुछ मुद्दे नहीं हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा(Bhupinder Singh Hooda) व पूर्व शिक्षामंत्री गीता भुक्कल के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला(Dushyant Chautala) के बीच हुई तकरार पर उन्होंने कहा कि पहले सीटिंग जज की बजाए विधानसभा की कमेटी से जांच की मांग की गई।

    यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र के बाद संगठन से लेकर कैबिनेट में फेरबदल के आसार, क्या भाजपा-जजपा गठबंधन पर लगेगा पूर्णविराम?

    पूर्व सीएम और पूर्व शिक्षा मंत्री के बयानों में भिन्नता-अजय

    जब उस मांग को पूरा करते हुए विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इस मामले की जांच को लेकर विस कमेटी गठित कर दी है। उस पर भी अब कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल (Geeta Bhukkal) के बयानों में भिन्नता दर्शाता है कि कांग्रेस में एकरूपता नहीं है।

    उन्होंने कहा कि जेजेपी छोटा क्षेत्रीय दल है मगर अपने दृढ़संकल्प व लोकहित के अपने प्रमुख लक्ष्यों व उद्देश्यों को सार्थक करते हुए आमजन के हितों से जुड़े अनेक कार्य करवाए हैं। जिससे हरियाणा की जनता लाभान्वित हो रही है।

    अभय सिंह चौटाला को लेकर कही ये बड़ी बात

    इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर पूछे गए सवालों पर डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि अभय सिंह यह कहते आ रहे हैं कि उनके पास ऐसे महत्वपूर्ण सबूत हैं। जिससे जेजेपी पर गंभीर संकट आ सकता है तो वे बताएं। साढ़े चार साल बीतने के बावजूद वे अभी तक इस मामले को उजागर नहीं कर पाए हैं।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बीते 18 सालों में लगे यौन उत्पीड़न के सभी मामलों की ये कमेटी करेगी जांच