Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीडीएलयू में पीएचडी की 131 सीटों के लिए होंगे एडमिशन

    चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने पीएचडी ऑर्डिनेंस फाइनल कर दिया है। प

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 23 Aug 2020 06:24 AM (IST)
    सीडीएलयू में पीएचडी की 131 सीटों के लिए होंगे एडमिशन

    जागरण संवाददाता, सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने पीएचडी ऑर्डिनेंस फाइनल कर दिया है। पीएचडी में एडमिशन मेरिट के आधार पर होंगे। विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए 10 सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए नेट उत्तीर्ण होना जरूरी है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में पीएचडी की सीटें रिक्त पड़ी थी। पीएचडी में एडमिशन के लिए छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के चलते ऑर्डिनेंस फाइनल नहीं हो सका। किस विभाग में कितनी सीटें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों की 131 सीटों के लिए आवेदन होंगे। विश्वविद्यालय में बॉटनी में एक, कैमिस्ट्री में तीन, ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान में चार, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पांच, गणित मे चार, फिजिक्स में सात, बिजनेस विभाग में आठ, कामर्स में नौ, कंप्यूटर साइंस में दस, अर्थशास्त्र में 11, एजुकेशन विभाग में 12, अंग्रेजी विभाग में 13, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में 14, लॉ विभाग में 15, शारीरिक शिक्षा विभाग में 16 सीटों के लिए एडमिशन होंगे। वर्जन्:::::::::::

    विश्वविद्यालय ने पीएचडी के लिए ऑर्डिनेंस फाइनल कर दिया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट 25 अगस्त से खुलेगी। पीएचडी के एडमिशन मेरिट के आधार पर होंगे।

    -डा. अमित सांगवान, जनसंपर्क अधिकारी, सिरसा।