सिरसा में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में वारदात कबूली
सिरसा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी लखबीर सिंह उर्फ लक्खी को गिरफ्तार किया है। पवन कुमार नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी मोटरसाइकिल हनुमान मंदिर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद कर ली। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

जागरण संवाददाता, सिरसा। थाना सदर सिरसा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए आरोपित लखबीर सिंह उर्फ लक्खी निवासी गांव रघुआना को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुखदेव सिंह ने बताया की पवन कुमार निवासी खैरेकां ने 24 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह 23 अगस्त को अपनी मोटरसाइकिल पर हनुमान मंदिर, डबवाली रोड, गांव मीरपुर माथा टेकने गया था।
जब वह 20 मिनट बाद बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल मौके से गायब मिली। काफी तलाश करने के बाद भी मोटरसाइकिल नहीं मिली। शिकायत के आधार पर थाना सदर सिरसा में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच एसआई लेखराज ने की।
जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर आरोपित की पहचान लखबीर सिंह उर्फ लक्खी निवासी गांव रघुआना के रूप में हुई। पांच सितंबर को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित के अपना जुर्म स्वीकार करते हुए चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद करवाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।